बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आई है। दोनों टीमों के एक-एक मैच जीतने के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर है। वहीं, अब चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों का मकसद यह मैच जीतकर 2-1 से बढ़त हासिल करने का होगा। लेकिन IND vs AUS मेलबर्न से पहले स्टार तेज गेंदबाज पर बड़ी गाज गिरी है। बोर्ड ने इस खिलाड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया।
तेज गेंदबाज पर गिरी गाज
26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) में अब तक भरपूर रोमांच देखने को मिला है। पर्थ में हार झेलने के बाद ऑस्टेलियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए एडिलेड और गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने भी मेजबान टीम को बरारी की टक्कर दी है। हालांकि, इस बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड यानी आईसीसी ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी के खिलाफ कडा एक्शन लिया है।
बोर्ड ने लगाया जुर्माना
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में फजल हक फारुकी अंपायर के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आए थे, जिसकी वजह से आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही उनके अनुशासनात्मक खाते में एक डिमैरित आंक भी जुड़ गया है। गुरुवार को अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया था। जिम्बाब्वे की पारी के पांचवें ओवर में फजल हक फारुकी ने क्रेग इरविन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसको अंपायर ने ठुकरा दिया।
अंपायर के साथ की थी बदतमीजी
अंपायर के एलबीडब्ल्यू की अपील को नकारने के फैसले से फजल हक फारुकी बिल्कुल भी सहमत नहीं थी। ऐसे में उन्होंने डीआरएस की मांग की। हालांकि, अफगानिस्तान के पास रिव्यू का विकल्प मौजूद नहीं था। लिहाजा, अंपायर के फैसले से असहमति जताने पर आईसीसी ने आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत उन पर कड़ी सजा लगाई है। मैच की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रन से रौंदकर ऐतिहासिक जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कोच गंभीर के सबसे बड़े दुश्मन को भी जगह
यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए लप्पू सी 15 सदस्यीय टीम फिक्स! सूर्या-हार्दिक को आराम, ये खिलाड़ी बना कप्तान