INDvsENG: इंग्लैंड ने पहला दिन किया अपने नाम, जो रूट के शतक के साथ मेजबान ने बना दिए 263 रन
Published - 05 Feb 2021, 11:32 AM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मैच का पहला दिन मेहमान इंग्लैंड के कप्तान रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के खिलाड़ियों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले दिन के अंत पर 263-3 का स्कोर बनाया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान जब प्लेइंग इलेवन बताई, तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि टीम में कुलदीप यादव का नाम नहीं था और उनकी जगह शाहबाज नदीम को चुना गया, जो अक्षर पटेल के रूल्ड आउट होने पर टीम में शामिल हुए हैं।
इंग्लैंज की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन बल्लेबाजी के अनुकूल चेन्नई के विकेट पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। दरअसल, इंग्लैंड ने पहले सेशन के दौरान अपने दो विकेट गंवाए थे।
रोरी बर्न्स, रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों में कैच दे बैठे और 60 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेनियल लॉरेंस को जसप्रीत बुमराह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया और वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने मैच में वापसी की। कप्तान जो रूट व सलामी बल्लेबाज डॉमिनिंग सिबली (87) ने 200 रनों की साझेदारी करते हुए पहले दिन के खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 263-3 पहुंचा दिया।
रूट ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाकर टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। पहले दिन के अंत पर जो रूट नाबाद 128 पर नाबाद लौटे।
भारतीय गेंदबाजों ने किए प्रयास
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पड़ला भारी माना जा रहा है। लेकिन चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन तो मेहमान टीम इंग्लैंड ने पूरी तरह अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर रोरी बर्न्स को ऋषभ पंत ने जीवनदान दिया था।
हालांकि इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने बर्न्स को फंसाया और पंत ने इस बार गलती नहीं की। इस तरह भारत को पहला विकेट मिला और अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के नंबर -3 बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस का विकेट निकाला। इसके बाद फिर भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। पहले दिन के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने डॉमनिक सिबली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।