गौतम गंभीर-INDvsENG

भारत-इंग्लैंड के बीच फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो रही है, उससे पहले ही पूर्व क्रिकेर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर फिर से एक बड़ा दिया है. अक्सर उनकी मेजबानी पर सवाल खड़े करने वाले बीजेपी सांसद और पूर्व सलामी बल्लेबाज थोड़ी नरमी दिखाते हुए नजर आए हैं. ऐसा बहुत ही कम बार देखा गया है कि, जब दिग्गज ने उनकी तारीफ की हो.

घरेलू सीरीज शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने की कोहली की तारीफ

गौतम गंभीर

हालांकि 5 फरवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी, लेकिन उससे तीन दिन पहले ही विराट की कप्तानी की तारीफ करके गौतम गंभीर चर्चाओं का विषय बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में बड़ा बयान दिया है.

गंभीर का कहना है कि, उन्होंने टेस्ट या फिर वनडे मैचों में कोहली की मेजबानी पर सवाल नहीं खड़े किए हैं. फिलहाल यह तारीफ काफी सारे लोगों को शायद ही हजम न हो लेकिन पूर्व खिलाड़ी ने इस तरह की बात जरूर कही है.

विराट कोहली की कप्तानी पर कभी नहीं उठाए सवाल: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर-विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रहे गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बयान देते हुए कहा कि,

‘उन्होंने कभी भी टेस्ट और वनडे मैचों में कोहली के नेतृत्व पर सवाल नहीं उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने  उम्मीद जताई है कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया नई ऊंचाइयों को छुएगी’.

आगे बात करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कहा कि,

‘मैंने हमेशा कोहली की टी-20 की कप्तानी पर प्रश्नचिन्ह लगाए हैं. टेस्ट और वनडे की कप्तानी को लेकर कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया. विराट की मेजबानी में हमेशा से ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है’.

विराट कोहली की वापसी का टीम को मिलेगा पूरा लाभ: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

इसके अलावा गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि, टीम इंडिया कभी भी किसी 1 या फिर 2 खिलाड़ी पर के भरोसे खेल के मैदान पर नहीं उतरी है, और ऐसा कई बार कोहली कह चुके हैं. उन्होंने आगामी सीरीज के बारे में बातचीत के दौरान कहा कि, इंग्लैंड सीरीज में कोहली पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रहे हैं, और भारतीय टीम को इसका पूरा लाभ मिलेगा.

भारतीय टीम अपने सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के अलावा 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी. इसके खत्म होने के बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की भी सीरीज खेलेंगे, जिस पर दर्शकों की निगाहें गड़ी हुई हैं.