न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मुकाबलों में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बेंगलुरु के बाद पुणे टेस्ट मैच में भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। IND vs NZ टेस्ट सीरीज के दो मैच की चार पारियों में वह 22 की औसत से महज 88 रन ही बना सके।
उनके इस लचर प्रदर्शन का टीम इंडिया पर काफी प्रभाव पड़ा, जिसकी वजह से उनकी जगह पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। अगर विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी में सुधार नहीं करते हैं तो भारतीय टीम प्रबंधन उनकी जगह शुभमन गिल के भाई को तीसरे नंबर पर आजमा सकता है।
विराट कोहली का लचर प्रदर्शन भारत को पड़ा महंगा
भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का इस साल प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया। बांग्लादेश टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह बेरंग नजर आए। 24 अक्टूबर से पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में किंग कोहली ने 1 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 17 रन निकले। इससे पहले बेंगलुरु में हुई भिड़ंत में विराट कोहली ने कुल 71 रन जड़े। अपने इस प्रदर्शन के चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उनको टीम से बाहर करने की मांग उठाई।
शुभमन गिल के छोटे भाई को मिल सकता है मौका
यदि विराट कोहली अपने प्रदर्शन में सुधार करने में असफल रहते हैं, तो भारतीय चयनकर्ता टेस्ट में उनके स्थान पर गुजरात टाइटन्स के लिए शुभमन गिल के साथ खेलने वाले साई सुदर्शन को मौका देने पर विचार कर सकते हैं। दरअसल, किंग कोहली पिछले कुछ समय से असीमित ओवर के क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
जबकि 23 वर्षीय बल्लेबाज मौजूदा समय में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। सीमित और सीमित ओवर में उन्होंने खूब धमाल मचाया है। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। उनमें रन बनाने का हुनर और संयम दोनों है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचाया है धमाल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी साई सुदर्शन के बल्ले ने खूब आग उगली है। दिल्ली के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 213 रन बनाए। इससे पहले सौराष्ट्र के खिलाफ हुई भिड़ंत में वह 82 रन बनाने में सफल रहे थे। साई सुदर्शन ने 26 प्रथम श्रेणी मैच की 43 पारियों में 1821 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 42.34 का रहा। इसके अलावा उन्होंने 28 लिस्ट ए मैच में छह शतक और छह ही अर्धशतक की बदौलत 1396 रन जड़े हैं। जबकि 43 घरेलू टी20 में साई सुदर्शन के नाम 1503 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की जगह बचाने के लिए BCCI ने चली ऐसी चाल, अब कोई नहीं उठाएगा कप्तान पर सवाल