Border-Gavaskar Trophy 2024-25: BCCI ने टीम इंडिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुआई में कुल 21 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया का वीजा मिला है। 18 खिलाड़ी मुख्य दस्ते में हैं, जबकि तीन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।
भारत लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का सपना देख रहा है। लेकिन इस बार यह काम जितना आसान लग रहा है। उतना आसान नहीं होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस बार टीम इंडिया में वो 10 दिग्गज नहीं हैं, जो पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। अब आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी
Border-Gavaskar Trophy 2024-25 ये 10 खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं
इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन हैं। लेकिन पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे।
हालांकि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वे टीम का हिस्सा जरूर थे। इसके अलावा मध्यक्रम में भारतीय टीम में मौजूद स्क्वॉड में शुभमन गिल, सरफराज खान, विराट कोहली और केएल राहुल शामिल हैं, जबकि पिछले दौरे पर चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमान बिहारी जैसे दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी मौजूद थे।
पुजारा, विहारी और अजिंक्य ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अहम भूमिका निभाई
आपको बता दें कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की जीत में चेतेश्वर पुजारा और हनुमान बिहारी का अहम योगदान रहा था। दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर बल्लेबाजी कर भारत को मैच जिताया था। अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) जीती थी।
लेकिन ये तीनों खिलाड़ी इस बार टीम स्क्वॉड में मौजूद नहीं हैं। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी जैसे होनहार खिलाड़ी भी टीम के साथ नहीं हैं। भारत को इस बार रिद्धिमान साहा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का साथ भी नहीं मिला है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में ये 10 खिलाड़ी मौजूद नहीं
पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव
ये भी पढ़िए: LIVE मैच में Rachin Ravindra ने सरेआम इस खिलाड़ी को किया KISS, वीडियो देख पकड़ लेंगे अपना माथा