New Update
Harshit Rana: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हीं के घकर में दों-दो हाथ करने हैं. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें केकेआर को साल 2024 में चैंपियन बनाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को भी शामिल किया है. लेकिन, इस टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले हर्षित राणा अपनी बॉलिंग से कहर ढाहते हुए रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ पंचा खेला है.
Harshit Rana ने रणजी ट्रॉफी में खोला पंजा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) का बॉलिंग में कहर देखने को मिला है. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर खेल रहे हैं. उन्होंने असम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. इस मैच में हर्षित राणा ने घातक गेंदबाजी की और विपक्षी टीम असम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए. उन्होंने 19.3 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान राणा ने अपना 5 विकेट अपने नाम किए. यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा फाइव विकेट हॉल है. इससे पहले घरेलू क्रिकेट में यह कारनामा अपने नाम कर चुके हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिल सकता है डेब्यू का चांस
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रहे हर्षित राणा (Harshit Rana) का डेब्यू का चांस दे सकते हैं. राणा का लाल बॉल पर काफी अच्छा कंट्रोल है. वह इस सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका डेब्यू हो पाता है या नहीं?
IPL 2024 में चटकाए थे 19 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था. केकेआर को चैंपियन बनाने में हर्षित राणा (Harshit Rana) अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में कमाल की बॉलिंग की. डेथओवर्स में काफी किफायती साबित हुए. इतना ही नहीं राणा ने 13 मैचों में अपने नाम 19 विकेट भी दर्ज किए. जिसकी वजह से उनका नाम ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए शामिल किया गया है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.