ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को शर्मनाक शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, अब इस हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए सीरीज के बाकी बचे तीनों मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन अगर टीम इंडिया ब्रिसबेन टेस्ट मैच हार जाती है, तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। टीम प्रबंधन ये दोनों पद किसी अन्य खिलाड़ी को दे सकता है।
ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की हार पड़ सकती है रोहित पर भारी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का कारवां एडिलेड से ब्रिस्बेन पहुंच चुका है। द गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह भिड़ंत दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। हालांकि, इस मैच में रोहित शर्मा के सिर पर तलवार लटक रही है। दरअसल, उनकी अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) को दूसरे मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। बतौर बल्लेबाज भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। जहां उनसे दमदार पारी की उम्मीद की जा रही थी तो वहीं उनके बल्ले से दस रन भी नहीं निकले।
कप्तान-उपकप्तान में होगा बदलाव!
अगर भारत ब्रिस्बेन टेस्ट मैच गंवा देता है तो भारतीय टीम प्रबंधन कप्तान और उपकप्तान में बदलाव कर सकता है। दरअसल, पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसके दम पर टीम के हाथों 295 रनों से जीत लगी। ऐसे में ब्रिसबेन टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा को आराम देकर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। यदि जसप्रीत बुमराह कप्तान बनते हैं तो उपकप्तानी के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का चयन हो सकता है। वह भारतीय टी-20 और वनडे टीम के उप-कप्तान हैं।
एडिलेड में मिली थी करारी शिकस्त
गौरतलब है कि एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी प्रभावशाली दिखे थे, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने किफायती प्रदर्शन किया। हालांकि, अन्य किसी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और भारत ने 10 विकेटों से मैच गंवा दिया। दूसरी ओर, मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऐसे में अब भारतीय टीम (Team India) का मकसद 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाला टेस्ट मैच जीतकर धमाकेदार वापसी करने का होगा।