मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी बार IPL 2025 खेलेंगे रोहित शर्मा, हार्दिक नहीं बल्कि इस वजह से कहेंगे टीम को अलविदा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों से आईपीएल की कप्तानी जा चुकी है. मुंबई इंडियंस ने साल 2024 में उनकी जगह हार्दिक पांड्या को नए कप्तान के रूप में चुना. अब IPL 2025 के बाद इस वजह से ले सकते हैं संन्यास का फैसला....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी बार IPL 2025 खेलेंगे Rohit Sharma, हार्दिक नहीं बल्कि इस वजह से कहेंगे टीम को अलविदा

मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी बार IPL 2025 खेलेंगे Rohit Sharma, हार्दिक नहीं बल्कि इस वजह से कहेंगे टीम को अलविदा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत  14 मार्च से हो सकती है. जबकि फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जा सकता है. उससे पहले सभी टीमों का स्क्वाड कंप्लीट है. वहीं 18वें सीजन से पहले आईपीएल की सभी 10 टीमें पूरी तरह से तैयार भी दिख रही है.

वहीं इस बीच मुंबई इंडियंस के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. कप्तानी छिनी जाने या हार्कि पांड्या को नया कप्तानी बनाने की वजह से नहीं बल्कि इस कारण सन्यास का फैसला  कर सकते हैं? 

 आखिरी बार IPL 2025 खेलेंगे Rohit Sharma? 

 आखिरी बार IPL 2025 खेलेंगे Rohit Sharma ? 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे कामयाब  कप्तानों की सूची में टॉप पर आते हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी कैप्टेंसी में 1 या 2 नहीं बल्कि 5 टाइम आईपीएल का खिताब जीताया है. रोहित शर्मा लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी को अपनी सेवाए दे रहे हैं. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने साल 2024 में उन्हें अचानक कप्तानी से हटा दिया और गुजरात टाइटन्स हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर नया कप्तान घोषित कर दिया.

जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे कि वह मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हिटमैन फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं. नीता अंबानी ने रोहित को 18वें सीजन के लिए  16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मगर, IPL 2025 से पहले यह खबर सामने आ रही कि रोहित का यह आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. उन्होंने हाल ही में टी20 प्रारूप से संन्यास लिया था और अब आईपीएल को भी अलविदा कर सकते हैं. 

इस वजह से  IPL को कह सकते हैं अलविदा

आईपीएल में उम्रदराज खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जाता है. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय है और उन्होंने आईपीएल में काफी रन बनाए हैं. उनके साथ फ्रेंचाइजियां ऐसा नहीं करेंगी. लेकिन, ऐसी नौबत ही नहीं आने देना चाहेंगे. वह आईपीएल में अनसोल्ड रहे उससे पहले संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस के चलते आईपीएल को अलविदा कर सकते हैं. 37 वर्षीय रोहित इन दिनों खराब फॉर्म का भी सामना कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में भी फ्लॉप रहते हैं तो हिटमैन अपने आईपीएल करियर पर पूर्णविराम लगा सकते हैं. 

कुछ ऐसा रहा है आईपीएल करियर 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में साल 2008 से खेल रहे हैं. जिसके बाद उन्हें साल 2011 में मुंबई की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया. वहीं साल 2013 में उन्हें कप्तानी मिली. उनकी कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता. तब से लेकर रोहित शर्मा अभी तक MI के लिए खेल रहे हैं. बता दें रोहित शर्मा ने अपनी आईपीएल जर्नी में 257 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने तूफानी बल्लेबाजी करते 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. 

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के तैयार हुआ BCCI, खुद जय शाह ने गिनाए नाम, कौन-कौन से 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा!

Mumbai Indians Rohit Sharma IPL 2025