संजय बांगर ने कहा रोहित शर्मा रहे सफल तो किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा को अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गयी है. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अपनी राय दी है. 

author-image
Aditya Tiwari
New Update

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल के असफल होने के बाद भारतीय टीम सलामी बल्लेबाजी को लेकर परेशानी में नजर आ रही थी. अब टीम के चयनकर्तायों ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गयी है. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने अपनी राय दी है.

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच रोहित शर्मा पर बोले 

भारतीय टीम

पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी के जिम्मेदारी दिए जाने पर ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक इन्टरव्यू में कहा कि

" मौजूदा समय में उनके लिए मध्यक्रम में जगह नहीं बन पा रही है. सलामी बल्लेबाजी करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि उन्होंने बड़े फोर्मेट में बहुत शानदार खेल अभी तक नहीं दिखाया है." 

उन्होंने आगे कहा कि

" लेकिन उन्हें इसका फायदा भी है अब वो नयी गेंद का सामना करंगे, इसके साथ ही उन्हें फील्ड में ज्यादा गैप भी मिलेगा. अब उन्हें अपनी बल्लेबाजी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. जिससे अब वो मानसिक ऊर्जा भी बचा पाएंगे." 

संजय बांगर ने जो पहले नहीं हो पाया अब वो रोहित शर्मा करेंगे 

publive-image

टीम से वेस्टइंडीज दौरे के बाद हटने वाले संजय बांगर ने रोहित शर्मा को बड़ा बल्लेबाज बताते हुए कहा कि

" यदि इस फोर्मेट में वो सफल होते हैं तो भारतीय टीम को इसका बहुत बड़ा फायदा हो सकता है. उन्हें सफल होने के बाद भारतीय टीम जिन स्कोर का पीछा चौथी पारी में नहीं कर पाती थी. अब उसे आसानी से पा लेगी. जैसा पिछली सीरीज की बात करूँ तो केपटाउन और एजबेस्टन में नहीं हो पाया था." 

अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करेंगे रोहित 

publive-image

कल से भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज धर्मशाला से शुरू हो रही है. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमो के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. जिसमें भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. टेस्ट सीरीज विशाखापत्तनम में 2 अक्टूबर से शुरू होगी.

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम संजय बांगर