न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन लचर रहा, जिसके कारण भारतीय टीम (Team India) को लगातार दो मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बेंगलुरु और पुणे टेस्ट मैचों में रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम की किरकिरी होने से नहीं बचा सके।
कीवी टीम के हाथों भारत के टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद प्रशंसकों को उस खिलाड़ी की याद आई जो अपनी सधी हुई बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखता है। अगर इस बल्लेबाज को टेस्ट में मौका मिलता तो टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ इतना बुरा हाल नहीं होता।
इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर भारतीय चयनकर्ताओं ने की गलती!
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने करारी शिकस्त झेली। पहला मुकाबला रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आठ विकेट से गंवाया, जबकि दूसरे मैच में मेजबान टीम के हाथ 113 रनों से हार लगी। इसी के साथ भारत के घर पर टेस्ट सीरीज जीतने की 12 साल पुरानी स्ट्रीक टूट गई है।
कीवी गेंदबाजों के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह फ्लॉप हुआ। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे धुरंधर बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में फैंस टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को याद करते नजर आए।
टेस्ट क्रिकेट में मचाया है बवाल
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक बनाकर उन्होंने पूरी दुनिया को अपने बल्ले की ताकत का सबूत दिया। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में लगातार मौके दिए गए और वह इस फॉर्मेट में भारत की रीढ़ बनकर उभरें।
इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने कई ऐसी पारियां खेलीं, जिनकी बदौलत भारतीय टीम हारा हुआ मैच भी जीतने में सफल रही। अनलिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में वह टीम के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिलता तो वह टीम को जीत दिला सकते थे।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बचा सकता था भारत की लाज
चेतेश्वर पुजारा का घर पर प्रदर्शन कमाल का रहा है। भारत में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 51 मुकाबले खेले हैं। 80 पारियों में वह 52.58 की औसत से 3839 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें 10 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उन्होंने दोहरे शतक भी लगाए हैं।
उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर 206 रन है, जो कि भारत में ही आया था। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा को घरेलू टेस्ट सीरीज से दूर रखना भारतीय चयनकर्ताओं का गलत फैसला रहा, जिसका खामियाजा भारत को सीरीज से गंवाकर चुकाना पड़ा। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा 103 टेस्ट मुकाबलों में कुल 7195 रन बना चुके हैं।