ऑस्ट्रेलिया में भी भारत का होगा न्यूजीलैंड वाला हाल, इस मैच विनर को बाहर कर Rohit Sharma और गंभीर ने की बड़ी गलती

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा है। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma  (4)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा है। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा एंड कंपनी की ऐसी ही हालत होती नजर आ रही है। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस खूंखार खिलाड़ी को नजरअंदाज कर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। 

इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर रोहित शर्मा और गंभीर ने की गलती!

इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर रोहित शर्मा ने की गलती!

भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली इस सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का चयन हुआ है। हालांकि इस बीच आक्रामक बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है। युवा बल्लेबाजों को मौका देने के लिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर हुए एक साल से अधिक समय हो गया है।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचा चुके हैं धमाल 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचा चुका है धमाल 

ऑस्ट्रेलिया की सजमीं पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज में टीम को जीत दिलाने के लिए वह पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की घातक गेंदें भी अपने शरीर पर खा चुके हैं।

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को कौन मजबूत करेगा। 36 वर्षीय बल्लेबाज के पास संयम और धैर्य से बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। अपनी इस प्रदर्शन बूते ही वह टेस्ट में 7 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लायक नहीं समझा।

IND vs AUS टेस्ट में बनाए हैं 2 हजार से भी ज्यादा रन 

IND vs AUS टेस्ट में बनाए हैं 2 हजार से भी ज्यादा रन 

चेतश्वर पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से बाहर करने के फैसले को इसलिए भी गलत कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के सामने बनाए हैं। उनके पास इस टीम के खिलाफ खेलने का काफी अनुभव है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के 25 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 49.38 की औसत से 2074 रन बनाए हैं। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने पांच शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं। बता दें कि वह टेस्ट में 7195 रन बना चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli और टिम साउदी के बीच हुई तगड़ी लड़ाई! ड्रेसिंग रूम में भिड़े दिग्गज, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में Team India के सबसे बड़े विलेन निकले ये 2 खिलाड़ी, धरा का धरा रह गया अनुभव

Gautam Gambhir Rohit Sharma ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25