BGT 2024-25 के लिए स्क्वॉड का ऐलान होते ही Team India को लगा झटका, इन 3 खिलाड़ियों ने संन्यास लेने का किया फैसला

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले भारतीय टीम के ये 3 खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
bgt

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है। इस बार टीम में अनकैप्ड प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran), नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और हर्षित राणा (Harshit Rana) जैसे नाम शामिल है। BGT के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास लेने का मन बना लिया है। कौन हैं ये 3 खिलाड़ी, आइये डालते हैं उन पर एक नजर....

यह भी पढ़ेंः पुणे टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ने बरपाया कहर, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

1.चेतेश्वर पुजारा

pujara

ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए सबसे अहम था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद उनकी टीम में वापसी की चर्चाएं तेज हुई।

लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा को शामिल ना करने के बाद चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है उन्होंने अब इस खिलाड़ी की तरफ देखना बंद कर दिया है। ऐसे में अब किसी भी समय ये बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकता है। पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

2.अजिंक्य रहाणे

Rahane

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनका भविष्य भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिका हुआ था। वाइट बॉल क्रिकेट से तो वह 2018 से ही दूर हैं।

भारतीय टीम की तरफ से रेड बॉल क्रिकेट में उन्हें वापसी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसे नहीं कर पाए। ऐसे में 85 टेस्ट मुकाबलों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाने वाले रहणे भी अब किसी भी समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं।

3.उमेश यादव

yadav

तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का करियर भी अब संकट में दिखाई दे रहा है। उन्होंने भी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों ही मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ी समस्या है। दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट युवा गेंदबाजों को तैयार कर रही है। जिसके चलते उमेश यादव का भी कमबैक मुश्किल है। 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट लेने वाले उमेश यादव का भी संन्यास का समय ब नजदीक आ गया है।

यह भी पढ़ेंः घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद इस खूंखार बल्लेबाज का Gautam Gambhir ने काटा पत्ता, ऑस्ट्रेलिया में खेलने लायक नहीं समझा                                                 

ajinkya rahane team india cheteshwar pujara umesh yadav border gavaskar trohpy 2024-25