अपने इस लाडले को जबरदस्ती टीम इंडिया में एंट्री देना चाहते हैं गौतम गंभीर, अचानक Border Gavaskar Trophy में दिया मौका

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। पिछले दौरे पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। पिछले दौरे पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस बार की टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए हर फैसला खुद ही लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के चलते देखने को मिल रहा है कि टीम में एक बार फिर से उन्होंने अपने फैवरेट खिलाड़ी को शामिल कर लिया है। इस खिलाड़ी को गंभीर लगातार मौका दे रहे हैं लेकिन बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में इस खिलाड़ी के सेल्क्शन से हर कोई हैरान नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी Gautam Gambhir-अगरकर ने हार की कर ली है पूरी प्लानिंग, ये 5 फैसले दे रहे हैं गवाही

Border Gavaskar Trophy में हर्षित राणा की एंट्री 

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर गंभीर पर सवाल खड़े हो रहे हैं, इसी में एक नाम हर्षित राणा का भी है। हर्षित राणा को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें यह उनके करियर का पहला टेस्ट दौरा होगा। इससे पहले उन्हें कभी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

हर्षित राणा की एंट्री पर उठे सवाल

Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए हर्षित राणा की टीम में एंट्री होने की वजह से गंभीर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हर्षित राणा की जगह कई ऐसे गेंदबाज हो सकते थे जिन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था लेकिन हर किसी को दरकिनार करते हुए टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है। टीम के चयन को लेकर गंभीर पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि वो केकेआर के खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया में तरजीह दे रहे हैं। 

कैसा है हर्षित राणा का करियर?

Border Gavaskar Trophy

हर्षित राणा के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक केवल 9 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके नाम 36 विकेट हैं और अभी तक टीम इंडिया के लिए उनका डेब्यू नहीं हो पाया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका पहील बार टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ था लेकिन इस सीरीज में उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद भी उनको बिना किसी अनुभव के आधार पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है, रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

यह भी पढ़िए- PAK vs ENG: नौमान-साजिद ने बजाया बैजबॉल का बाजा, 20 गेंदों में निकली अंग्रेजों की हेकड़ी, पाकिस्तान ने 3 साल बाद घर पर जीती सीरीज

 

Gautam Gambhir Latest News harshit rana Border Gavaskar Trophy 2024-2025