PAK vs ENG: नौमान-साजिद ने बजाया बैजबॉल का बाजा, 20 गेंदों में निकली अंग्रेजों की हेकड़ी, पाकिस्तान ने 3 साल बाद घर पर जीती सीरीज

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत हासिल की और इसी के साथ सीरीज...

author-image
CAH Cricket
New Update
PAK vs ENG

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत हासिल की और इसी के साथ सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है।

नोमान अली साजिद खान की जोड़ी ने एक बार फिर से पाकिस्तान को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान दिया है। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को इन दोनों ने ही अपनी फिरकी में ऐसा उलझाया कि पूरी टीम इसमें फंसती ही चली गई। 

यह भी पढ़िए- Border Gavaskar Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी को शामिल ना कर गौतम गंभीर ने कर दी बड़ी गलती, हार से चुकाएंगे इसकी कीमत

PAK vs ENG सीरीज में इंग्लैंड को मिला हार का स्वाद

PAK vs ENG

पाकिस्तान और इंग्लैंड(PAK vs ENG) के बीच हुई खेली जा रही सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर ली है। पहले मैच में हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में वापसी करते हुए बाकि बचे दोनों मैचों में इंग्लैंड को हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। तीसरे मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने 9 विकेट से मैच में जीत हासिल की। पाकिस्तान की तरफ से स्पिन गेंदबाज नोमान अली साजिद खान की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के 20 में से 19 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में इंग्लैंड ने डकेट और जेमी स्मिथ के अर्धशतकों की बदौलत 267 रनों का स्कोर बनाया। लेकिन पाकिस्तान ने पहली पारी में साउद शकील के शतक की बदौलत 77 रनों की बढ़त हासिल की थी। 

PAK vs ENG सीरीज में नौमान-साजिद कमाल

PAK vs ENG

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज विकेट पर टिक ही नहीं पाए और 112 के स्कोर पर पूरी टीम पवैलियन वापस लौट गई। इस पारी के दौरान स्पिन गेंदबाज नोमान अली साजिद खान ने इंग्लैंड के सभी विकेट अपने नाम किए। साजिद खान ने 4 विकेट अपने नाम किए तो वही नोमान अली ने 6 विकेट झटके। इसके अलावा पहली पारी में साजिद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान को पहली पारी के बाद 77 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। लक्षय का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा और एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 

पाकिस्तान ने 3 साल बाद घर पर जीती सीरीज

PAK vs ENG

पाकिस्तान ने इस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को सीरीज (PAK vs ENG) में 2-1 से हार दिया है। इस सीरीज में पाकिस्तान की वापसी के लिए साजिद खान और नौमान अली की जोड़ी की तारीफ करनी होगी। दोनों ने ही आखिरी दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड के गेंदबाजों को अपनी फिरकी का शिकार बनाया।

यह सीरीज पाकिस्तान के लिए कई मायनों में अहम मानी जा सकती है क्योंकि उनको अपने घर में 3 साल के बाद टेस्ट सीरीज जीत का सुख मिला है। पहले मैच में हार के बाज पाकिस्तीन टीम में कई बड़े बदलाव किए गए थे और उसका अच्छा नतीजा सबके सामने है। 

यह भी पढ़िए- Gautam Gambhir का KKR प्रेम, हर्षित-वरूण के बाद अब इस अनकैप्ड खिलाड़ी की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराई एंट्री

 

Pakistan Cricket Team sajid khan PAK vs ENG