Gautam Gambhir का KKR प्रेम, हर्षित-वरूण के बाद अब इस अनकैप्ड खिलाड़ी की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराई एंट्री

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर 4 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है। इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम...

author-image
CAH Cricket
New Update
Gautam Gambhir

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर 4 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है। इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट ने टीम का ऐलान कर दिया है और इस बार भी कई नए खिलाड़ियों को टीम में सामिल किया गया है।

इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान होने के साथ ही एक बार फिर से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के ऊपर सवाल खड़े हो रहा है। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती के बाद एक और ऐसे खिलाड़ी का टीम में टयन हो चुका है जो केकेआर के लिए खेलता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या गंभीर सिर्फ केकआर के खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़िए- Riyan Parag का अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से कटा पत्ता, इस अनकैप्ड खिलाड़ी की एंट्री कराकर अजीत अगरकर ने चौंकाया

जग जाहिर हुआ Gautam Gambhir का KKR प्रेम

Gautam Gambhir

साउथ अफ्रीका के दौरे पर होने वाले 4 टी20 मैचों की लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए हुए सेलेक्शन में एक बार फिर से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का केकेआर के खिलाड़ियों के लिए प्यार सामने आ रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पहले ही गंभीर हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की वापसी करा चुके हैं। इसके बाद अब एक और केकेआर के खिलाड़ी को टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है। 

रमनदीप सिंह को मिली टीम इंडिया में जगह

Gautam Gambhir

भारत के लिए ईमरजिंग एशिया कप में खेल रहे ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। आईपीएल में रमनदीप सिंह केकेआर की तरफ से खेल चुके हैं। लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन के चलते उनको किसी नई टीम में जाते हुए देखा जा सकता है। बीते साल आईपीएल में केकेआर के मेंटोर रहे गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के कोच बन चुके हैं और उन्होंन रमनदीप सिंह को करीब से खेलते हुए भी देखा है। 

रियान पराग हुए बाहर तो रमनदीप हुए शामिल 

Gautam Gambhir

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रियान पराग को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है। रियान पराग को इंजरी से उभरने के लिए समय दिया जा रहा है। इस दौरान पराग अपने कंधे की चोट को ठीक करने पर काम करेंगे ताकि आने वाले समय में उनको इसकी वजह से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसके साथ साथ उनके अलावा तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी इंजरी के चलते टीम से बाहर रखा गया है।

यह भी पढ़िए- Border Gavaskar Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी को शामिल ना कर गौतम गंभीर ने कर दी बड़ी गलती, हार से चुकाएंगे इसकी कीमत

 

Gautam Gambhir IND vs SA T20 Series Ramandeep Singh