Team India: टीम इंडिया (Team India)12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हार चुकी है। न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती और भारतीय टीम के विजयरथ को रोका। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी गई है। टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस समय ऑउट ऑफ फॉर्म है। आज हम आपको उन्हीं पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) गंवानी पड़ सकती है।
Team India के लिए मुसीबत बने ये 5 खिलाड़ी
1.केएल राहुल
2023 में दक्षिण अफ्रीका के घर में शतक जड़ने वाले स्टार बल्लेहबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। पिछले कुछ मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें पुणे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर प्लेइंग 11 में भी मौका मिलने की पूरी संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो टीम मैनेजमेंट को इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है।
2.रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी मौजूदा परिस्थिती कुछ ठीक नहीं है। उनपर खुद टेस्ट टीम से ड्रॉप होने का खतरा मंडरा है। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। लेकिन बल्ले से अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखाया है। रोहित पिछली 8 पारियों में 104 रन ही बना पाए हैं। उनकी फॉर्म पूरी टीम के लिए चिंता का विषय है।
3.विराट कोहली
टीम इंडिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में 50 से ज्यादा की औसत से टेस्ट रन बनाए हैं लेकिन उनके साथ भी समय थोड़ा विपरीत है। रोहित की तरह कोहली भी पिछले कुछ समय में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में भुगतना पड़ सकता है।
4.मोहम्मज सिराज
इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन सिराज के हाथ भी पिछले कुछ मुकाबले में विकेट नहीं लगे। जिसके चलते उन्हें भी पुणे टेस्ट से ड्रॉप होना पड़ा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
5.रविंद्र जडेजा
बेंगलुरु टेस्ट के पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया में किस तरह का प्रदर्शन करेंगे, ये कोई नहीं जानता। जडेगा ने घर में कई बड़ी पारियां खेली है और गेंदबाजी में समय पर विकेट निकाले हैं लेकिन विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन गेंद से उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। ऐसे में देखना होगा कि जडेजा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर क्या कमाल दिखा पाते हैं।