CWC 2019: विश्व कप से पहले इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में फैलाई सनसनी, बाउंसर मार इस खिलाड़ी को किया बेहोश

Published - 30 Apr 2019, 04:22 AM | Updated - 19 Aug 2025, 04:45 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्डकप के शुरू होने में केवल 30 दिन ही बचें हैं. ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करते दिख रहें हैं. ऐसे में पाकिस्तान के एक गेंदबाज ने अपनी तरफ सबकी ध्यान को आकर्षित कर लिया है. पाकिस्तान की टीम का जब ऐलान हुआ तो दायें हाथ के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन का नाम सबको चौका दिया था.

पाकिस्तान की टीम अभी इंग्लैण्ड में वनडे सीरिज खेलने पहुंची है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने प्रैक्टिस दौरान एक बाउंसर गेंद डाली जिससे बल्लेबाज रिटायर्ड हो गया.

गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने डाला खतरनाक बाउंसर

वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही है. नॉर्थैम्प्टशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में मोहम्मद हसनैन ने अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया और ऐसी बाउंसर फेंकी जिसने सभी के होश उड़ा दिए.

मोहम्मद हसनैन ने नॉर्थैम्प्टशायर के बल्लेबाज वैस्कॉनसिलोस को बाउंसर गेंद फेंकी जो उनके हेलमेट पर जा लगी. मोहम्मद हसनैन की ये बाउंसर इतनी तेज थी कि बल्लेबाज का हेलमेट तक टूट गया. मोहम्मद हसनैन की गेंद बल्लेबाज के हेलमेट पर लगते ही अंपायर ने तुरंत टीम फीजियो को मैदान पर बुला लिया. इसके बाद बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हो गया.

वीडियो देखें :-

इसके बाद अगले ओवर में मोहम्मद हसनैन ने एक बार फिर बाउंसर फेंकी और दाएं हाथ के बल्लेबाज थर्स्टन के सिर पर गेंद जा लगी. अंपायर ने एक बार फिर फिजियो को मैदान पर बल्लेबाज की जांच के लिए बुलाया.

ऑस्ट्रेलिया सीरिज में भी मोहम्मद हसनैन फेंकी थी एक तेज बाउंसर

ऐसा पहली बार नहीं है कि मोहम्मद हसनैन ने अपनी बाउंसर से बल्लेबाज को परेशानी में डाल दिया हो. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इस गेंदबाज ने एरॉन फिंच को भी तेज बाउंसर फेंकी थी जो सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी थी. मोहम्मद हसनैन पीएसएल में भी अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया था. फाइनल में मोहम्मद हसनैन ने तीन विकेट लेकर क्वेटा ग्लैडिएटर्स को पाकिस्तान सुपर लीग का चैंपियन बना दिया था.

पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने अंडर 19 एशिया कप में भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा चुके हैं. मोहम्मद हसनैन अभी पाकिस्तान के सबसे तेज गति के गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 31 मई को वेस्टइंडीज के साथ होगा.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।

Tagged:

पाकिस्तान क्रिकेट न्यूज़ आईसीसी वर्ल्डकप CWC Challenge League Group B