2008 में विराट कोहली ने कहा था हर्शल गिब्स है उनके पसंदीदा बल्लेबाज, गिब्स ने 11 साल बाद दिया ये जवाब

Published - 22 Sep 2019, 04:16 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट के दुनिया में आज विराट कोहली का कद कितना बड़ा ये हर क्रिकेट फैन को पता है. विराट कोहली को रन मशीन भी कहा जाता है. विश्व भर के सभी बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता कोहली में ही नजर आती है. लेकिन आपको बता दे की अपने करियर के शुरुआत में विराट कोहली अपना आदर्श दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स को मानते है.

विराट कोहली हर्शल गिब्स को मानते थे अपना आदर्श

अपने करियर के शुरूआती दौर में विराट कोहली को इंडिया अंडर19 टीम का कप्तान बना कर मलेशिया भेजा गया था. उस टूनामेंट में हर खिलाड़ी का एक वीडियो बनाया जाता था. जिसमें वो अपने बल्लेबाजी स्टाइल और गेंदबाजी स्टाइल के बारें में बताता था और उसके साथ ही अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम भी लेता है.

अपने अंडर19 क्रिकेट के दिनों में कोहली दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हर्शल गिब्स के बड़े फैन थे. उस वीडियो में भी कोहली अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी स्टाइल बताने के बाद हर्शल गिब्स को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हैं. ये वीडियो ट्वीटर पर नॉट थेट विनय नाम के यूजर ने हर्शल गिब्स को भेजी है.

https://twitter.com/hershybru/status/1174395355556921344?s=20

हर्शल गिब्स ने दिया है जवाब

विराट कोहली

जब ये वीडियो हर्शल गिब्स को मिला तो उन्होंने यूजर को कहा की ठीक है. हर्शल गिब्स एकदिवसीय क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे. हर्शल गिब्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनो फॉर्मेट में 35 शतक, 66 अर्द्धशतक लगाए.

इसके अलावा उन्होंने 361 मैच में 14,000 से भी ज्यादा रन बनाये हैं. इस खिलाड़ी को आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है. हर्शल गिब्स ने आईपीएल में भी अपने बल्लेबाजी के जलवे दिखाए हैं. उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला था.

आज विराट कोहली विश्व के नंबर एक बल्लेबाज

मलेशिया में हुए उस अंडर19 के विश्व कप में भारतीय टीम को जीत मिली थी. जिसके बाद विराट को 2008 में ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला. जिसके बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वो तीनो फॉर्मेट में 50 के औसत से रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम हर्शल गिब्स