Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा नीलामी से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी द्वारा जारी की गई रिटेंशन सूची ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत तमाम खूंखार खिलाड़ी रिटेन्शन लिस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं। इस बीच भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पहले रिटेंशन खिलाड़ी के रूप में चुना है। 21 करोड़ रुपए देकर फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़े रखा है, जो कि रिटेंशन स्लैब से दो करोड़ अधिक है। लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी ने इससे ज्यादा करोड़ रुपए लेकर किंग कोहली को पछाड़ दिया है।
विराट कोहली से भी महंगा निकला ये विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल 2025 रिटेन्शन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी समेत टीम ने तीन विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखा है। हेनरिक क्लासेन को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी ने 23 करोड़ रुपए लुटाए हैं, जो कि विराट कोहली को मिलने वाली रकम से दो करोड़ ज्यादा है।
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने किंग कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया है। 23 करोड़ के साथ हेनरीक क्लासेन आईपीएल 2025 के सबसे महंगे रिटेन होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL 2024 में बल्ले ने उगली थी आग
आईपीएल 2024 में हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर गरजा था। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका टीम का ये खिलाड़ी मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट में खूब धमाल मचा रहा है।
अब तक 52 टी20 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 142.72 के स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। बात की जाए हेनरिक क्लासेन के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की तो उन्होंने 15 मुकाबलों की 15 पारियों में 171 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया धमाल
जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। खिताबी मुकाबलों में उनकी तूफ़ानी पारी ने टीम इंडिया के हाथ से मैच लगभग छिन ही लिया था। हालांकि, हार्दिक पंड्या ने उनका विकेट लेकर बाजी ही पलट दी। लेकिन इस दौरान हेनरिक क्लासेन की बल्लेबाज ने सभी को काफी प्रभावित किया। इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदने के लिए 23 करोड़ रुपए लूटा दिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल 2025 में इस लय के साथ बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब हुआ फ्लॉप तो हमेशा के लिए बाहर होना तय
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी साबित होने वाली है Rohit Sharma की आखिरी, 3 मैचों में 2 फिफ्टी जड़ने वाला लेगा जगह