चैंपियंस ट्रॉफी के बाद Rohit Sharma ले सकते हैं संन्यास
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं. खेल पंड़ितों का मानना है कि 37 साल के हिटमैन अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान इस साल चैंपियन ट्रॉफी खेली जानी है. भारतीय टीम उनकी कप्तानी में फाइनल मैच जीतने में सफल रहती है तो वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उनके लिए संन्यास लेने का इससे अच्छा मौका कोई ओर नहीं होगा.
क्योंकि, रोहित शर्मा टी20 विश्व कप जीतने के बाद भी कुछ इसी स्टाइनल में टी20 फॉर्मेट को अलविदा कर दिया था. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव का नाम टॉप पर चल रहा है. क्योंकि, वह टी20 में नियमित रूप से कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में उन्हें वनडे प्रारूप में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
ये युवा खिलाड़ी ले सकता है हिटमैन की जगह
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक हैं, लेकिन, वह संन्यास का ऐलान करते हैं तो उनकी कमी कौन- सा खिलाड़ी पूरी कर सकता है. भारत को पिछले कुछ सालों में कई युवा उबरत बल्लेबाज मिले हैं जो भारत के पारी की शुरुआत करने का दमखम रखते हैं. ऐसे में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन हिटमैन को रिप्लेस कर सकते हैं.
उनके पास वह क्षमता है कि वह रोहित की तरह पॉवर प्ले में रन बटोर सकते हैं. पिछले साल इस युवा खिलाड़ी वनडे में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां 3 मैचों में साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 2 हाफ सेंचुकी जमाई थी. उन्हें रोहित के बाद टीम इंडिया में परमानेंट मौके मिल सकते हैं.