अब वो दिन गुजर गए हैं जब भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की कमी हुआ करती थी. मौजूदा समय में भारत के पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाजी के विकल्प है. इसमें सबसे ज्यादा इस समय हर्षल पटेल (Harshal Patel) के चर्चे हैं. हर्षल पटेल (Harshal Patel) साल 2009 से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन उनको पिछले साल नवम्बर में न्यूज़ीलैंड (Newzealand) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली। तीन मैच की सीरीज में हर्षल को पहले 2 मैच बाहर बैठना पड़ा, लेकिन तीसरे मैच में मौका मिलते ही हर्षल ने विरोधी टीम के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल ने पिछले साल में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.
साल 2021 में हर्षल पटेल ने पर्पल कैप जीती
साल 2021 के आईपीएल में हर्षल पटेल आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहें, ये उनके आईपीएल करियर का बेस्ट सीजन था। आईपीएल के इस सीजन में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 32 विकेट झटके और पर्पल कैप के हकदार बनें। इसके पहले चेन्नई सुपर किंग के ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में इतने विकेट लिए थे। लिहाजा साल 2021 में हर्षल पटेल (Harshal Patel) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। लेकिन इसके बावजूद साल 2022 के आईपीएल (IPL) के लिए आरसीबी द्वारा हर्षल पटेल (Harshal Patel) को रिटेन नहीं किया। टीम के इस फैसले से सभी चौंक गए थे, अब खुद हर्षल पटेल ने अपने रिटेन ना होने का कारण बताया है।
पर्स प्रबंधन के चलते नहीं किया RCB ने रिटेन - हर्षल पटेल
हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि
"जब मुझे रिटेन नहीं किया गया, तो माइक हेसन (आरसीबी के क्रिकेट निदेशक) ने मुझे फोन किया और कहा, कि यह मुख्य रूप से पर्स प्रबंधन था। वे स्पष्ट रूप से मुझे टीम में वापस लेना पसंद करेंगे और मैं भी स्पष्ट रूप से वापस जाना चाहूंगा और टीम के लिए खेलना पसंद करूंगा क्योंकि आरसीबी और इस सीजन (2021) ने मेरे पूरे करियर और मेरे पूरे जीवन को बदल दिया। हालाँकि, नीलामी के संदर्भ में, मैंने अभी तक किसी भी फ्रैंचाइज़ी से नहीं सुना है"।
आरसीबी ने मुझमें डेथ बॉलर के गुण देखें - हर्षल पटेल
इसके साथ ही आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) में अपने रोल को लेकर हर्षल ने कहा कि "मैंने 2021 सीज़न से पहले आईपीएल (IPL) में कभी भी डेथ ओवर नहीं फेंके थे। इसलिए, जब उन्होंने (आरसीबी) मुझे दिल्ली कैपिटल से ट्रेड किया, तो उन्होंने अपना होमवर्क कर लिया था। उन्होंने शायद मुझमें एक अच्छा डेथ बॉलर बनने के गुण देखे और उन्होंने (आरसीबी) कहा "हम चाहते हैं कि आप यह जिम्मेदारी लें और हम ऐसा करने के लिए आपका समर्थन करेंगे।" तो, यह उनसे आया था, मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा।