Harshal Patel
Harshal Patel

रांची के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड (Team India vs New Zealand) की टीमें दूसरा T20I मुकाबला खेल रही हैं। मैच की शुरुआत रोहित शर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने पावर प्ले का भरपूर इस्तेमाल किया, लेकिन फिर लगातार विकेट गंवाते हुए कीवी टीम की चाल धीमी हो गई और 6 विकेट गंवाकर 154 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी। मैच में तेज गेंदबाज Harshal Patel ने ड्रीम डेब्यू किया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।

Team India के सामने है 154 रनों का लक्ष्य

Harshal Patel
Harshal Patel

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शुरुआत बहुत ही शानदार की थी। सलामी जोड़ी ने पावर प्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन एक बार जब मार्टिन गप्टिल आउट हो गए, तो फिर कीवी टीम वापसी नहीं कर सकी। भारतीय गेंदबाजों ने दबाव को बनाकर रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। इस तरही 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट गंवाकर 154 रनों का लक्ष्य तय किया है।

इस दौरान मार्टिन गप्टिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक T20I रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वहीं भारत के स्टार ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी, जिसे देखकर फैंस खुश तो हुए, लेकिन विश्व कप में इस गेंदबाज को शुरुआती मैचों में मौका ना देने पर विराट कोहली को फैंस खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं। वहीं Harshal Patel के ड्रीम डेब्यू कि लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। गेंदबाज ने रांची में डेब्यू कैप ली और 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

सोशल मीडिया पर छाए हर्षल पटेल और Ravichandran Ashwin