harsha-bhogle-picks-15-member-team-india-squad-for-t20-world-cup-2024

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी विश्व कप में दावेदार के रुप में देखा जा रहा है. विश्व कप के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान भी जल्द हो सकता है. इसी आईपीएल 2024 के दौरान कमेंट्री कर रहे मशहूर क्रिकेट विशेषज्ञ ने विश्व कप के लिए अपनी पंसदीदा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

T20 World Cup 2024: इन बल्लेबाजों को दिया मौका

  • मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी पसंदीदा 15 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.
  • हर्षा ने अपनी टीम में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, यश्स्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव को चुना है.
  • वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में उन्होंने संजू सैमसन और ऋषभ पंत को जगह दी है.
  • वहीं ऑलराउंडर के रुप में भोगले ने शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह दी है.

T20 World Cup 2024: इन गेंदबाजों को मौका

  • हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने अपनी टीम में विषेशज्ञ स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को रखा है.
  • तेज गेंदबाज के रुप में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और संदीप शर्मा को मौका दिया है.

IPL 2024 में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर

  • रिपोर्ट लिखे जाने तक आईपीएल 2024 के 9 मैचों में विराट कोहली ने 430, रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 303, यशस्वी जायसवाल ने 8 मैचों में 225, सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में 140, पंत ने 9 मैचों में 342, सैमसन ने 8 मैच में 314 रन बनाए हैं.
  • हार्दिक पांड्या ने 8 मैचों में 151 रन और 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में 157 रन और 4 विकेट, अक्षर पटेल ने 9 मैचों में 123 रन और 7 विकेट लिए हैं. शिवम दुबे को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है लेकिन 8 मैचों में इस खिलाड़ी 311 रन ठोके हैं.
  • जसप्रीत बुमराह 8 मैचों में 13, कुलदीप यादव 6 मैचों में 12, अर्शदीप सिंह ने 9 मैचों में 12, संदीप शर्मा ने 3 मैचों में 6 और सिराज ने 8 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.

T20 World Cup 2024: 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: 14 छक्के और 6 चौके… IPL के बीच 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, 25 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, VIDEO वायरल