टीम इंडिया के सबसे डरपोक बल्लेबाज है ये 3 खिलाड़ी, एक तो T20 World Cup 2024 में भी डुबा सकता है नैया 
टीम इंडिया के सबसे डरपोक बल्लेबाज है ये 3 खिलाड़ी, एक तो T20 World Cup 2024 में भी डुबा सकता है नैया 
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) की शुरूआत होने जा रही है. जिसके शुरू होने में करीब 21 दिन का समय बचा है. भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही है. टीम इंडिया अपना ओपनिंग मुकाबला 5 जून आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.

लेकिन, भारतीय टीम में कुछ ऐसे बड़े और नामचिन खिलाड़ी जो विश्व कप के पटल पर आते असहज जाते हैं मानों उनके बल्ले से रन निकले ही बंद हो जाते हैं. हम इस लेख में आपको 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो बड़े मंच पर अपने बेस्ट नहीं दें पाते.

1. दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में पहला नाम विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है. कार्तिक अपनी विस्फोटक और तूफानी बल्लेबाजी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. उन्हें आईपीएल में ऐसा करते हुए कई बार देखा जा चुका है. लेकिन, उन्हें जब जब ICC वर्ल्ड कप में शामिल किया तो उन्होंने टीम को निराश ही किया है.

उन्हें साल 2022 के टी20 विश्व कप में शामिल किया गया था. जहां वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. DK ने विश्व कप में 10 मैचों की 8 पारियों में 8.87 की शर्मनाक औसत से सिर्फ 71 रन हैं. जबकि 2007 से 2010 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले थे.वहां भी फ्लॉप साबित हुए और  11.40 की औसत से 57 रन ही बना सके.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...