बड़ी खबर: KL Rahul पर गिरी गाज, IPL 2024 के आखिरी 2 मैचों में नहीं रहेंगे कप्तान! ये दिग्गज संभाल सकता है कमान
बड़ी खबर: KL Rahul पर गिरी गाज, IPL 2024 के आखिरी 2 मैचों में नहीं रहेंगे कप्तान! ये दिग्गज संभाल सकता है कमान

SRH vs LSG मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयन्का का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है। वीरवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दस विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयन्का टीम के कप्तान पर बुरी तरह से भड़कते हुए नजर आए।

इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच संबंध काफी खराब हो गए हैं। वहीं, अब केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि बचे हुए मैचों के लिए लखनऊ टीम के लिए नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

KL Rahul नहीं होंगे बचे हुए 2 मुकाबलों में कप्तान?

  • दरअसल, बीते बुधवार केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। राजीव इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया।
  • इसमें लखनऊ के हाथ 10 विकेट से कड़ी शिकस्त लगी, जिसको संजीव गोयन्का पचा नहीं पाए और बीच मैदान कप्तान केएल राहुल पर भड़कते नजर आए। दोनों के बीच बहुत देर तक बहसबाजी हुई, जिसे कैमरे ने कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  • हालांकि, केएल राहुल के फैंस को संजीव गोयन्का का यह व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपर जाइंट्स के बाकी बचे दो मैचों के लिए केएल राहुल की कप्तानी पद से छुट्टी हो सकती है। 

KL Rahul की जगह यह खिलाड़ी संभालेगा बागडोर 

  • गौरतलब यह है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि केएल राहुल (KL Rahul) खुद इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
  • ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन अगर केएल राहुल आखिरी दो मैचों के लिए कप्तान नहीं हैं तो उनकी जगह निकोलस पूरन को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बतौर बल्लेबाज वह कमाल के नजर आए हैं। निचेल क्रम में उनका बल्ला जमकर गरजा है।
  • हालांकि, क्रुणाल पंड्या भी कप्तान बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला कदम क्या होगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां