टीम इंडिया में अपनी मनमानी करके इस खिलाड़ी ने अपने सुनहरे करियर पर लगाया कलंक, बन सकता था दूसरा कपिल देव
Published - 09 Feb 2025, 03:36 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से टीम इंडिया (Team India) में अपने लिए खास जगह बनाई है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी उभर कर सामने आया जिसकी तुलना भारतीय टीम (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव से की जा रही थी। लेकिन अपनी मनमानी के चलते इस खिलाड़ी को भारी कीमत चुकानी पड़ी।
टीम इंडिया का दूसरा कपिल देव बन सकता था ये खिलाड़ी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव क्रिकेट जगत के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी। उनके बाद भारत को ऐसा कोई ऑलराउंडर नहीं मिला जो कपिल देव की कमी को पूरी कर सके। हालांकि, इस बीच अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उनकी गद्दी का हकदार माना जा रहा था। लेकिन अपनी मनमानी के चलते वह ऐसा करने में नाकाम रहे।
मनमानी की वजह से चूकानी पड़ी भारी कीमत
हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने भारत को कई अहम जीत दिलाने में योगदान दिया। लेकिन अपने रवैये की वजह से उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि हार्दिक पंड्या भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन अपने ऐटीट्यूड के चलते उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। कई बार उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया है, जिसके चलते हार्दिक पंड्या को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।
कप्तानी से धोना पड़ा हाथ
टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी गंवा देने की वजह से हार्दिक पंड्या को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। अगर बतौर कप्तान वह भारत को वर्ल्ड कप जिताने में कामयाब होते तो उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाती। दरअसल, कपिल देव के बाद भारतीय टीम को कोई ऐसा ऑलराउंडर नहीं मिला जो टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन बना सके। हालांकि, कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उनके नेतृत्व में भारत ने 44 टी20 में से 25 मैच जीते हैं। जबकि तीन वनडे में से टीम दो मैच जीतने में कामयाब हुई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के लिए इस फॉर्मेट में खेलने के बंद हुए सभी दरवाजे!, अब संन्यास ही लेने का बचा है आखिरी विकल्प
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर