ऋषभ पंत के लिए इस फॉर्मेट में खेलने के बंद हुए सभी दरवाजे!, अब संन्यास ही लेने का बचा है आखिरी विकल्प

Published - 09 Feb 2025, 08:01 AM

Rishabh Pant T20I Team

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विस्फोट प्लेयर ऋषभ पंत का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। लेकिन टेस्ट के अलावा अन्य फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में भी पंत (Rishabh Pant) का चुना जाना मुश्किल दिखाई दे रहा था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक बार फिर इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। मगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में सभी मुकाबले खेलेंगे या नहीं इसपर अभी भी सवालिया निशान बने हुए।

नागपुर वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ पंत (Rishabh Pant) की बजाय केएल राहुल का प्राथमिकता दी गई थी। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुछ इसी तरह से रहने वाला है। हालांकि, पंत इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं क्योंकि उनके लिए इस फॉर्मेट में खेलने के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं।

इस फॉर्मेट से लेंगे संन्यास?

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे असरदार माने जाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया की टी20आई टीम में भी जगह नहीं मिल पा रही है। पंत ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 28 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज से इस खिलाड़ी को पूरी तरह से बाहर कर दिया गया था और पंत के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया था। संजू के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में एक शतक और साउथ अफ्रीका में दो शतक देखने को मिले थे।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वह पांच मैच में सिर्फ 51 रन ही बना सके थे, लेकिन इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को फॉर्म लौटने के लिए और मौके दे सकते हैं, जिसके बाद पंत की वापसी टी20 टीम में होती बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है। अगर आने वाले समय में पंत को मौका नहीं मिलता है तो वह यकीनन इस फॉर्मेट से संन्यास लेकर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, जहां उनका लगातार प्राथमिकता मिल रही है।

वर्क लोड के चलते भी नहीं मौका मिलना मुश्किल!

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया की टेस्ट टीम में पहले ही जगह पक्की कर चुके हैं, जबकि वनडे में भी उनका प्राथमिकता मिल रही है, जिसके चलते उनका वर्क लोड काफी अधिक हो सकता है। इसके कारण भी उन्हें टी20आई टीम से दूर रखा जा सकता है, ताकि टेस्ट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके पंत इंजरी फ्री रहें। अगर ऐसा होता है तो यह कारण भी टी20आई फॉर्मेट से संन्यास लेने का हो सकता है।

पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए 76 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.25 की बेहद खराब औसत के साथ 1209 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 127.26 का था। टी20 में पंत भारत के लिए 76 मैचों में सिर्फ 3 अर्धशतक बना सके हैं। जबकि संजू सैमसन ने भारत के लिए 42 मैचों में 152.38 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। इस कारण भी उनका टी20 खेलने बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ही संन्यास लेने का बना लिया है मन! इस फॉर्मेट को कह सकते हैं अलविदा

ये भी पढ़ें- IPL 2025 शुरू होने से पहले MI बनी चैंपियन, इस लीग में राशिद खान की कप्तानी में फाइनल जीतकर फ्रेंचाइजी को दिलाई चमचमाती ट्रॉफी

Tagged:

team india rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.