Hardik Pandya के टक्कर के खिलाड़ी का शुरू होते ही करियर खत्म, BCCI की राजनीति ले डूबी भरी जवानी
Hardik Pandya के टक्कर के खिलाड़ी का शुरू होते ही करियर खत्म, BCCI की राजनीति ले डूबी भरी जवानी

आईपीएल 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उन्होंने टीम के लिए किफायती प्रदर्शन किया। इसी के साथ वह अपनी टीम में उपयोगिता साबित करने में भी सफल रहें।

जहां एक तरफ हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अपना योगदान दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनके जैसा खिलाड़ी पाने से चूक गया है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के टक्कर के एक खिलाड़ी को टीम में जगह देने के बाद बोर्ड ने अचानक उन्हें बाहर कर दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

Hardik Pandya के टक्कर के खिलाड़ी का शुरू होते ही करियर खत्म!

  • दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे दौरे के लिए जाना है। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला छह जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है।
  • 24 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था। लेकिन 26 जून को भारतीय बोर्ड ने टीम में बड़ा बदलाव किया है।
  • उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टक्कर देने वाले खूंखार ऑलराउंडर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाते हुए फ्लॉप खिलाड़ी को शामिल किया।

आईपीएल 2024 में मचाया था धमाल

  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं। बीते दिन भारतीय बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे।
  • उनकी जगह शिवम दुबे को मिली है। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि चोटिल होने की वजह से नीतीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप किया गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पॉलिटिक्स के चलते वह टीम से बाहर हुए।
  • नितीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया का अगला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) माना जा रहा है। उनके पास भी गेंद और बल्ले से तबाही मचाने की काबिलियत है।

Harrdik Pandya को कर सकते हैं रिप्लेस

  • आईपीएल 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का शानदार नजराना सभी के सामने पेश किया था। निचले क्रम में वह काफी खतरनाक नजर आए थे।
  • इसके अलावा दबाव की स्थिति में उन्होंने (Nitish Kumar Reddy) सनराइजर्स हैदराबाद को विकेट निकालकर दी थी। इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर ही उन्हें जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा बनाया गया था।
  • हालांकि, इंजर्स के चलते नीतीश कुमार रेड्डी को टीम से बाहर होना पड़ा और उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू करने का सुनहरा मौका भी गंवा दिया। बहरहाल, अब उन्हें टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां