"उसकी वजह से ही ये सब हुआ..." पिछले सीजन हुई हूटिंग पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 18 Mar 2025, 05:35 AM

hardik pandya (5)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए पिछला एक साल उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। पूरे सीजन क्रिकेट फैंस उनके खिलाफ हूटिंग करते नजर आए। लेकिन फिर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस से उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। वहीं, अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2025 से पहले इस मामले पर बयान दिया और अपनी कमबैक स्टोरी को लेकर बात की।

IPL 2025 से पहले हार्दिक पंड्या हुए भावुक

hardik pandya ipl

हार्दिक पांड्या को इस समय भले ही क्रिकेट फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का मुंबई इंडियंस का फैसला प्रसंशकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एमआई के मैच के दौरान दर्शक उनके खिलाफ हूटिंग करते हुए भी दिखाई दिखाई दिए। हालांकि, इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने मैच विनर की भूमिका निभाकर धमाकेदार वापसी की। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) शानदार लय में नजर आए।

पिछले साल हुई ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के इस प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करते दिखाई दिए। वहीं, अब पिछले साल हुई ट्रोलिंग पर बात करते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और वापसी के लिए कड़ा अभ्यास किया। उन्होंने कहा,

“मैं कभी हार नहीं मानता. मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा ध्यान जीतने के बजाय खेल में बने रहने पर लगा था. मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा. मैंने खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उससे भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था. इस छह महीने के समय में हमने वर्ल्ड कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं अभीभूत था. मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था.”

मुंबई इंडियंस टीम को लेकर कही ये बात

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का मानना है कि मुंबई इंडियंस के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को आईपीएल 2025 जीता सकते हैं। उन्होंने दावा किया,

“मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, नियति की अपनी योजना थी और मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया. मैं लगभग 10 साल से आईपीएल खेल रहा हूं तथा हर सीजन आपके अंदर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक भाव पैदा करता है. पिछला सीजन निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली. हमने इन सीख का विश्लेषण किया और 2025 के लिए अपनी टीम तैयार करते समय इन्हें लागू किया. इस बार हमारे पास काफी अनुभवी टीम है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टॉप लेवल पर क्रिकेट खेली है और यह उत्साह जनक है.”

यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह का छोटा भाई जिताएगा एमएस धोनी को छठी ट्रॉफी, 2.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बनेगा मैच विनर

यह भी पढ़ें: इन 3 भारतीय बल्लेबाजों को IPL 2025 में दिखाना होगा दम, नहीं तो इसी सीजन हो जाएगा करियर खत्म

Tagged:

Mumbai Indians IPL 2025 IPL 2024 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.