इन 3 भारतीय बल्लेबाजों को IPL 2025 में दिखाना होगा दम, नहीं तो इसी सीजन हो जाएगा करियर खत्म

Published - 17 Mar 2025, 07:53 AM

इन 3 भारतीय बल्लेबाजों को IPL 2025 में दिखाना होगा दम, नहीं तो इसी सीजन हो जाएगा करियर खत्म
इन 3 भारतीय बल्लेबाजों को IPL 2025 में दिखाना होगा दम, नहीं तो इसी सीजन हो जाएगा करियर खत्म Photograph: (Google Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. जिसकी उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. पांच दिन के बाद आईपीएल का महासंग्राम देखने को मिलेगा. स्टार खिलाड़ी मैदान पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. लेकिन, हम आपको 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बार में बता रहे हैं. जिन्हें हर हाल में प्रदर्शन करना होगा. अगर, वह अपने प्रदर्शन से निराश करते हैं तो उनका करियर समाप्त हो सकता है. एक खिलाड़ी को 36 साल की उम्र पार चुका है.

1. अजिंक्य रहाणे

 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे Photograph: ( Google Image )

लिस्ट में पहला नानम 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे हैं. जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. केकेआर की टीम ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी के पास कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं था जिसकी वजह से केकेआर ने रहाणे को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी. लेकिन, उन्हें यह याद रखना होगा कि आईपीएल में पिछले साल चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया.

ऐसे में रहाणे अपने आप को को परमानेंट ना समझे. बता दें कि रहाणे अपने करियर के आखिर दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं. अगर, वह टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं तो उनके पास गोल्डन चांस है कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर वापसी का दांवा पेश करे अन्याथा उनकी टीम से विदाई पक्का है. क्योंकि, उन्हें लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है.

2. दीपक हुड्डा

भारतीय ऑल राउंडर दीपक हुड्डा का करियर भी दांव पर लगा है . पिछले 2 आईपीएल सीजन में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए है. साल 2024 में 12 मैच खेले और 84 रन ही बना सके. जबकि पिछले साल 11 मुकाबले में 145 रन ही बना सके. जिसकी वजह से लखनऊ ने उन्हें IPL 2025 से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, दीपक हुड्डा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के लिए 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा है. हुड्डा की पूरी कोशिश होगी शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल करियर नहीं इंटरनेशनल करियर को भी सुनिश्चित किया जाए. भारत के लिए आखिरा बार साल 2023 में खेलते नजर आए थे.

3. राहुल त्रिपाठी

तिसरा नाम राहुल त्रिपाठी का है. साल 2023 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था. इस दौरान 5 मैच खेले और 19.40 की औसत से सिर्फ 94 रन ही बना सके. खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं आईपीएल में पिछले सीजन SRH का हिस्सा थे. 6 मैचों में 165 रन बना सके. जिसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिए गए. मगर, राहुल त्रिपाठी को आईपीएल 2025 में CSK ने 3.40 करोड़में खरीदा है. ऐसे में राहुल त्रिपाठी इस साल रन बनाकर अपना करियर बचाना चाहेंगे

यह भी पढ़े: LIVE मैच में बवाल, युवराज सिंह से भिड़ा वेस्टइंडीज का ये फ्लॉप खिलाड़ी, हाथा-पाई की आई नौबत, VIDEO वायरल

Tagged:

deepak hooda ajinkya rahane Rahul Tripathi IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.