हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारत को कई शानदार जीत दिलाई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अपना अहम योगदान दिया था। लेकिन अब हार्दिक पांड्या को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका (Hardik Pandya) टीम से पत्ता कटता नजर आ रहा है। भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर टीम में युवा खिलाड़ी को तवज्जो दे सकते हैं।
हार्दिक पंड्या का हमेशा के लिए कटा पत्ता!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। अगले साल फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर गाज गिरती नजर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, हम यहां टी20 या वनडे की नहीं बल्कि टेस्ट की बात कर रहे हैं। दरअसल, पिछले कई सालों से उन्होंने असीमित ओवर के क्रिकेट में शिरकत नहीं की है, जिसके चलते अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
यह खिलाड़ी है हार्दिक पंड्या की जगह का दावेदार
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2018 में खेला था। लेकिन अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस फॉर्मेट से दूरी बनाई और अपना पूरा ध्यान वनडे और टी20 पर केंद्रित कर लिया है। तब से भारतीय टीम प्रबंधन उनके प्रतिस्थापन की तलाश में था, जो कि अब खत्म होता नजर आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन कर हार्दिक पंड्या की जगह के लिए दावेदारी पेश की है। कंगारू टीम के खिलाफ यह खिलाड़ी धमाल मचाता नजर आया है।
कंगारूओं के खिलाफ मचाया धमाल
ऑस्ट्रेलियाई जमीन में पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी बतौर ऑलराउंडर प्रभावशाली रहे। विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके अलावा जब भी उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला, उन्होंने दबाव में टीम को विकेट दिलाए। इसकी वजह से ही नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। अगर युवा खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उनके नाम 24 मुकाबलों में 858 रन और 57 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: जय शाह के जाते ही इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, किसी भी दिन हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर
यह भी पढ़ें: जय शाह के जाते ही फैसला! रोहित शर्मा की उल्टी गिनती शुरू, इस दिन आखिरी बार पहन सकते हैं भारत की जर्सी