भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 1 दिसंबर से इंटरनेशनल काउंसिल परिषद (ICC) के अध्यक्ष का पंद संभाल लिया है. जय शाह अब नई जिम्मेदारी और नए रोल में नजर आएंगे. वहीं बीसीसीआई से उनके चले जाने के बाद 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर अब अधर में लटक सकता है. कभी भी इन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में...
1. आर अश्विन
इस लिस्ट में पहला नाम स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) का है. उनके लिए टी20 और वनडे में टीम इंडिया के रास्ते बंद हो गए हैं. हालांकि अश्विन को अभी टेस्ट प्रारूप में मौके मिल रहे हैं. लेकिन 38 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौके मिलने पर अक्सर सवाल होते रहे हैं।
मगर उन्हें जय शाह (Jay Shah) के कार्यकाल में काफी सपोर्ट मिला. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब शाह ने सचिव पद को छोड़ आईसीसी में नई जिम्मेदारी संभाल ली है तो क्या गंभीर उम्रदराज और खराब फिटनेस से जूझ रहे अश्विन क्यों मौका देंगे? ऐसे में हेड कोच युवा खिलाड़ियों के साथ जाना पसंद कर सकते हैं.
2. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) काफी आलोचनाओं के बाद इस साल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब उनके पास वनडे और टेस्ट में खेलने के ऑप्शन बचे हैं. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी हमेशा सवालों के घेरे में रही है. बता दें कि टी20 में जडेजा 74 मुकाबले खेल चुके हैं. उनके खाते में 1 भी अर्धशतक नहीं हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने बैटिंग में कुछ खास नहीं किया.
सिर्फ इस प्रारूप में 21 का औसत है. वनडे क्रिकेट में भी सिर्फ 32 की औसत से रन बनाए हैं. बॉलिंग के दम पर रवींद्र जडेजा का अब ज्यादा समय तक टीम में टिकना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि सेलेक्टर्स की नजजर में कई ऐसे डिजर्विंग खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन कर खुद को बार-बार साबित कर रहे हैं. वहीं ऐसे में जय शाह (Jay Shah) के सचिव पद से हट जाने के बाद जड्डू के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. नए सचिव के बाद उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है.
3. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में तीसरा नाम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का है. जिन्हें जय शाह (Jay Shah) का काफी करीबी माना जाता है. उनके राज में पांड्या कभी रेस्ट पर चले जाते थे या फिर यूं कहें कि उन्होंने खूब मजे किए. लेकिन अब उनके चले जाने के बाद पांड्या को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
नए सचिव बनने पर हार्दिक पांड्या की अनचाही रणनीतियों पर लगाम लगाई जा सकती है. इतना ही नहीं वह अनचाही इंजरी के चलते हार्दिक काफी बाहर रहे. लेकिन पूर्व सचिव के काल में उन्हें काफी बैक किया गया. मगर भविष्य में इन सब चीजों पर लगाम लग सतती है और उनकी जगह भारतीय टीम में खतरे में पड़ सकती है.