भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) को टेस्ट क्रिकेट से दूर हुए कई साल हो गए हैं। साल 2018 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से ही प्रशंसक उन्हें टेस्ट जर्सी में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने यह घोषणा करके सबको चौंका दिया कि वह (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा….
हार्दिक पंड्या ने लिया टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला!
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का क्रिकेट करियर चोटों से भरा रहा है। इंजर्ड होने की वजह से उन्होंने कई बार टीम से दूरी बनानी पड़ी है। साल 2018 में खेले गए एशिया कप के दौरान वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बैक सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसकी वजह से उन्होंने अपनी फिटनेस को मद्देनजर रखते हुए टेस्ट क्रिकेट न खेलने का फैसला किया।
हालांकि, इसके बाद क्रिकेट पंडितों ने कई बार उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की भी सलाह दी। लेकिन अपने आपको फिट रखने के लिए हार्दिक पंड्या ने इन सभी बातों को नजरअंदाज कर दिया।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर दिया था बयान
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें 10% भी महसूस होता है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेल सकता हूं, तो वो जरूर कोशिश करूंगा। लेकिन वह टीम को निराश नहीं करना चाहते।
इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस को तवज्जो देते हुए कहा कि अगर वह चाहते हैं कि उनका करियर लंबा हो मेरा करियर लंबा हो, इसके लिए उन्हें स्मार्ट फैसले लेने होंगे। वह अपनी प्राथमिकताओं के प्रति स्पष्ट हूं। लिहाजा, उनके इन बयानों के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकती हैं।
इस टीम के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
31 वर्षीय ऑलराउंडर (Hardik Pandya) ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। महज एक साल ही वह इस फॉर्मेट मे एक्शन में नजर आए। अगर उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो 2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 11 मैच की 18 पारियों में 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा 11 मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 17 विकेट झटकी।
यह भी पढ़ें विराट कोहली ने फैंस को दिया बड़ा झटका, पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! मच गई खलबली