गौतम गंभीर ने रातों-रात इस खूंखार बल्लेबाज की BGT में करवाई एंट्री, 65 की औसत से बनाता है रन, सीधा प्लेइंग-XI में मिलेगी जगह
Published - 20 Nov 2024, 07:07 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौर में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आपको 2020-21 वाली सीरीज तो याद ही होगी जहां लगातार भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने से नौबत आ गई थी कि नेट गेंदबाजों को भी मुख्य-11 में शामिल कर लिया गया। कुछ ऐसा ही अब आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी होता हुआ नजर आ रहा है। जहां रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी और शुभमन गिल की चोट ने प्रबंधन की सिरदर्दी बढ़ा दी है। इसी कड़ी में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी की सीधे तौर पर प्लेइंग-XI में एंट्री करवा दी जिसकी रिजर्व में भी जगह नहीं थी।
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को दिया मौका
दरअसल, यहां बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल की बात हो रही है। इंडिया-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी की अब सीधा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी एंट्री हो चुकी है संभवतः मुख्य 11 में भी जगह मिलना तय है। क्योंकि शुभमन गिल का अंगूठा चोटिल है और नंबर -3 की जगह खाली है। खबर है कि गौतम गंभीर ने देवदत्त को नंबर-3 पर भेजने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है। जबकि इंडिया-ए के बाकी सभी खिलाड़ी वापसी भारत आ चुके हैं।
ईश्वरण से आगे मिलेगा मौका?
रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक देवदत्त पडीक्कल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मुख्य टीम में जगह मिल चुकी है। जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को रिजर्व में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि देवदत्त पडीक्कल ने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्हें 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था। जहां उन्होंने 65 रन की पारी खेली थी। यही वजह है कि अभिमन्यु ईश्वरण के होते हुए पडीक्कल को प्लेइंग-XI में पहले शामिल कर लिया जाएगा।
देवदत्त पडीक्कल को क्यों दी जा रही हा तरजीह
बता दें कि देवदत्त पडीक्कल ने ऑस्ट्रेलिया -ए के खिलाफ 88 रन की पारी खेली थी। जिसने उन्हें मुख्य टीम में एंट्री देने का रास्ता खुल गया है। प्रबंधन ने अभिमन्यु और ऋतुराज को नजर अंदाज किया है जो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। ईश्वरण की बात करें रो उन्होंने क्रमर्श: 7, 12, 0 और 17 रन बनाए थे। जब ऋतुराज ने 0, 5, 4 और 11 रन बनाए थे।