साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने उठाया बड़ा कदम, अचानक संन्यास का किया फैसला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी को लेकर सुर्खियों में है। इसी बीच टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के संन्यास....

author-image
CAH Cricket
New Update
Hardik Pandya

टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम ने लगातार दो दौरो पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की है। लेकिन इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की संन्यास लेने को लेकर एक नई खबर ने करोड़ों फैंस को चौंका दिया है। क्या है पूरा मामला और दोनों ने किस फॉर्मेट से संन्यास लेने की रणनीति बनाई है, जानते हैं।

यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलिया में इस भारतीय बल्लेबाज ने किया करिश्मा, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा 241 रन का दोहरा शतक

6 साल टेस्ट टीम से बाहर हैं हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के साल 2018 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से ही वो टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। फिटनेस का हवाला देते हुए उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेलने का फैसला किया है लेकिन अभी तक उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। लेकिन खबरों की मानें तो जल्द ही फैंस को झटका देते हुए वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इसके पीछे का कारण ये है कि बीते 6 साल से ज्यादा हो चुके हैं उन्होंने इस प्रारूप की ओर रूख तक नहीं किया और ना ही इस पर जोर दे रहे हैं। उनका पूरा फोकस सिर्फ टी20 और वनडे फॉर्मेट पर है। ऐसे में स्पष्ट है कि कभी भी क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव भी टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दे सकते हैं बड़ा झटका

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उन्हें केवल एक ही बार टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिल है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में उन्हें एक मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था और उस मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था।

जिसके बाद से उन्हें आजतक दोबारा कभी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं अब उन्हें सिर्फ टी20 फॉर्मेट तक सीमित कर दिया गया है, यहां तक कि वनडे में भी उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि जल्द ही सूर्या भी टेस्ट को अलविदा कह फैंस को झटका दे सकते हैं।

हार्दिक पांड्या का टेस्ट में प्रदर्शन

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं। खेल गए 11 मैचों की 18 पारियों में उनके बल्ले से 532 रन निकले हैं और इस दौरान उनका औसत 31.29 का रहा है। इसी के साथ उन्होंने 1 शतक और 4 अरधशतक भी लगाए हैं। तो वहीं इसके साथ उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 19 पारियों में 17 विकेट झटके हैं और एक बार वो 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। 

यह भी पढ़िए- WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, मोहम्मद शमी की वापसी, तो हार्दिक-भुवनेश्वर की भी सरप्राइज एंट्री

hardik pandya Suryakumar Yadav IND VS SA