हार्दिक कप्तान, गिल उप-कप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, सूर्या को रेस्ट

भारतीय टीम चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। 8 नवंबर को डरबन में पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन कर धमाकेदार जीत दर्ज की।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team india for IND vs BAN T20 Series

भारतीय टीम चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। 8 नवंबर को डरबन में पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन कर धमाकेदार जीत दर्ज की। IND vs SA टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 2025 में भी भारतीय को टी-20 सीरीज के लिए कई विदेशी दौरे करने हैं। इस बीच उनका तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश से सामना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसके लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है?

हार्दिक पंड्या को मिलेगी कप्तानी!

hardik pandya

साल 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। फरवरी-मार्च में इसका आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अगस्त में भारत और बांग्लादेश तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेंगे। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरा करने वाले हैं। खबर है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को इसमें रेस्ट दिया जा सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। 

शुभमन गिल को मिलेगी उपकप्तानी की जिम्मेदारी 

Shubman Gill

हार्दिक पंड्या पहले भी कई बार कप्तानी की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने 16 मुकाबले खेले, जिसमें से दस मैच में ही उनके हाथ जीत लग सकी और पांच में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। बात की जाए उपकप्तानी की तो इसके लिए शुभमन गिल का चयन हो सकता है। युवा बल्लेबाज का 20 ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।

21 मैच में उन्होंने 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। बल्लेबाजी विभाग में संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा को जगह मिल सकती है। ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर का चयन हो सकता है। हर्षित राणा, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), नितिश रेड्डी, हार्दिक पांड्या (कप्तान),ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर,  जितेश शर्मा (वकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy के बीच इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया बुलाने को मजबूर होंगे अजीत अगरकर, हर अग्नि परीक्षा में हो जाता है पास

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI के लिए टीम इंडिया का चयन! 15 सदस्यीय दल में 9 तगड़े गेंदबाज, रोहित शर्मा कप्तान

shubman gill Arshdeep Singh Suryakumar Yadav hardik pandya IND vs BAN