Team India : भारत की टीम को फरवरी में चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है। पचास ओवर का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर जल्द ही बड़ा अपडेट आएगा। लेकिन यह तय है कि भारत यह ICC इवेंट खेलेगा। इस इवेंट की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी। ऐसे में वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम कैसी होगी। किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, आइए आपको बताते हैं
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से Team India CT 2025 की तैयारी करेगी
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम अगले साल यानी जनवरी 2025 में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी20 सीरीज से होगी। इसके बाद 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज को चैंपियन ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर देख रही है। क्योंकि इस सीरीज के तुरंत बाद चैंपियन ट्रॉफी खेली जाएगी। फिलहाल इस ICC इवेंट की कोई कार्यक्रम कि कोई खबर नहीं है। लेकिन पाकिस्तानी न्यूज चैनलों और अखबारों के मुताबिक यह ICC इवेंट 19 फरवरी से शुरू होगा।
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
ऐसे में बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में होंगे। कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा के कंधों पर यह जिम्मेदारी रह सकती है। साथ ही वह ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।
अगर उपकप्तानी की बात करें तो जो भी खिलाड़ी इस सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में होगा। उसे चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तानी मिलेगी। उपकप्तानी किसे मिलेगी, इस बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है। लेकिन संभावना है कि शुभमन गिल इस भूमिका में हो सकते हैं।
इन 9 गेंदों को मिलेगा मौका
इसके साथ ही शुभमन गिल और रोहित शर्मा के अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है। बेशक ये दोनों फिलहाल टीम (Team India) से बाहर हैं। लेकिन बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका दे सकता है। क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। उसके बाद भारत ने कई वनडे मैच नहीं खेले हैं, जिसके कारण अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का मौका नहीं मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें शामिल करने की यही वजह हो सकती है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है। इनके साथ ही स्पिनर के तौर पर रियान पराग, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को चुना जा सकता है। यानी हार्दिक पांड्या समेत भारत की टीम में कुल 9 बॉलिंग ऑप्शन होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी