Border Gavaskar Trophy:भारत को 22 नवंबर से तीन महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुआई में बीसीसीआई ने 18 खिलाड़ियों का चयन किया है। लेकिन जल्द ही अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इस टीम में बदलाव कर सकती है और यहां 36 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। अब कौन है ये खिलाड़ी और क्यों जा सकता है इस टीम में, आइए आपको बताते हैं
Border Gavaskar Trophy के लिए टीम इंडिया में शामिल होगा ये खिलाड़ी!
बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज जीती है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीरीज जीत के हीरो ऋषभ पंत को माना जा रहा है, जो सच है। ब्रिसबेन में खेली गई उनकी पारी ने भारत को जीत दिलाई।
लेकिन अगर जीत के हीरो पंत थे, तो चेतेश्वर पुजारा का योगदान भी किसी वीरतापूर्ण पारी से कम नहीं था। उन्होंने ब्रिसबेन में 56 रनों की पारी भी खेली, जिसने ब्रिसबेन में आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन भारत के 328 रनों के सफल लक्ष्य का पीछा करने की नींव रखने में मदद की।
पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन अच्छा रहा
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (Border Gavaskar Trophy) पर 271 रन बनाए। वे ऋषभ पंत (274 रन) के बाद भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। लेकिन पुजारा इस बार टीम इंडिया में नहीं हैं, जो टेंशन की बात है। ऊपर से भारत की मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है। टीम इंडिया को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी रही, जिसके पुजारा माहिर हैं।
इसलिए पुजारा को अचानक मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं, जो अपनी अनुशासित, धैर्यवान, मजबूत डिफेंस बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन मौजूदा टीम में ज्यादातर खिलाड़ी तेज बल्लेबाजी करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत की परेशानी का यही कारण है, इसलिए अजीत अगरकर की चयन समिति अचानक पुजारा को ऑस्ट्रेलिया दौरे(Border Gavaskar Trophy) पर मौका देने के लिए टीम में शामिल कर सकती है।