इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का काउंट डाउन शुरु हो चुका है। सभी टीमें आगामी सीजन के लिए तैयारियों में जुट गई हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन अब IPL 2021 से पहले भज्जी ने इस बात पर निराशा व्यक्त की है कि वह इस सीजन ईडेन गार्डेन्स पर कोई मैच नहीं खेल सकेंगे।
कोई भी फ्रेंचाइजी होम ग्राउंड पर नहीं खेलेगी मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। ये सीजन भारत में ही खेला जाएगा, लेकिन इस बार कोई भी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं खेलेगी।
इस सीजन के सभी मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंंगे। 56 लीग मैचों में से, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु प्रत्येक 10 मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली प्रत्येक 8 मैचों की मेजबानी करेंगे।
हरभजन सिंह को है अफसोस
कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बन चुके हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को 2 करोड़ की बेस प्राइज पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। मगर भज्जी इस बात से काफी उदास हैं कि उन्हें इस बार ईडेन गार्डेन्स में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। हरभजन सिंह ने स्टोर स्पोर्टस के साथ एक खास बातचीत के दौरान कहा,
”ईडेन के मैदान पर मैनें जितना भी टेस्ट क्रिकेट या वनडे खेला है वो मेरे लिए बेहद खास रहा है। यहां तक की मुंबई के लिए खेलते हुए मैनें वहां दो बार चैंपियन बनने के सपने को साकार भी किया है। लेकिन वहां पर मैं इस दौरान क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा, इस बात को अफसोस मुझे जरूर रहेगा।”
कुछ इस तरह है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
रिटेन खिलाड़ी: शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, लोकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, सिद्ध कृष्ण, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, निखिल नाइक और राहुल त्रिपाठी।
ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: शाकिब अल हसन (3.20 करोड़ रुपये), शेल्डन जैक्सन (20 लाख रुपये), वैभव अरोरा (20 लाख रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), हरभजन सिंह (2 करोड़ रुपये), बेन कटिंग ( 75 लाख रुपये), वेंकटेश अय्यर (20 लाख रुपये), पवन नेगी (50 लाख रुपये)।