Harbhajan Singh: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी फॉर्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में इन दोनों ही बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्रशंसकों के साथ-साथ भारतीय दिग्गजों की भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। इस बीच पूर्व धाकड़ भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दोनों बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने भविष्य के बारे में कुछ भी पता नहीं है।
विराट कोहली-रोहित शर्मा पर भड़के हरभजन सिंह!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/17/91VO4M3sApTljGraxKyu.png)
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह टीम इंडिया से जुड़े किसी भी मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। वहीं, अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी चुप्पी तोड़ी है। एक न्यूज़ एंजसी से बात करते हुए उन्होंने दोनों बल्लेबाजों का समर्थन किया और कहा कि कोई भी खिलाड़ी अपना फ्यूचर तय नहीं कर सकता। साथ ही उनका मानना है कि किसी भी खिलाड़ी का रिटायरमेंट लेना निजी फैसला हो सकता है।
हरभजन सिंह ने दिया ऐसा बयान
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस पीढ़ी के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का भविष्य केवल फॉर्म और चयनकर्ता ही तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
“रोहित इस पीढ़ी के शानदार खिलाड़ी हैं. विराट कोहली इस पीढ़ी के महान खिलाड़ी हैं. लेकिन एक खिलाड़ी अपना फ्यूचर तय नहीं करता. उनकी फॉर्म और चयनकर्ता भविष्य तय करते हैं. जब आप रन नहीं बनाते तो लोग आपके बारे में गलत बातें करने लगते हैं, लेकिन आप रन बनाकर उन्हें गलत साबित कर सकते हैं. यही इकलौता तरीका है जिससे मैं इसे देखता हूं. अगर उन्हें खेलना है, तो उन्हें वापसी करनी होगी और रन बनाने होंगे.”
रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह खिलाड़ी का फैसला होता है कि वो खेलने के लिए फिट है या नहीं। भज्जी ने दावा किया,
“यह पूरी तरह खिलाड़ी पर है कि वह खेलने के लिए फिट है या नहीं. वह सोचने के हकदार हैं. मैं सिर्फ विराट और रोहित के बारे में सोच रहा हूं. यह आपकी सोच है जो आपको खेलना और अच्छा खेलना चाहती है. लेकिन जब बात सिलेक्शन पर आती है तो सिर्फ सिलेक्टर तय करते हैं.”
यह भी पढ़ें: करूण नायर की टीम में वापसी कराने को तैयार हुए अगरकर, इस सीरीज में देंगे एक और चांस, BCCI मीटिंग में हुआ फाइनल
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के टक्कर के ऑलराउंडर का करियर बर्बाद, कभी माना जाता था मैच विनर, अब गेंद-बल्ले में लग चुका है जंग