इंग्लैंड में होने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! रोहित ही कप्तान, बुमराह-ईशान की वापसी

Published - 13 Jan 2025, 11:37 AM

Team India, india vs England , ind vs eng

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत का लॉर्ड्स में WTC फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। ऐसे में अब अगली बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। भारत का नया WTC चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होगा। भारत को अंग्रेजी टीम के खिलाफ उसकी ही धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में ये टीम इंडिया का टेस्ट प्रारूप के लिए पहला विदेशी दौरा होगा। इसके लिए 17 सदस्यीय टीम कैसी होने वाली है इससे जुड़े कई नाम कंफर्म हो चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ Team India के कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma ODI Captain

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ सकती थी। लेकिन अब इसकी संभावना कम है। क्योंकि उनकी फिटनेस के कारण चयनकर्ता अभी उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दे रहे हैं। बाकी युवा खिलाड़ी अभी इस जिम्मेदारी के लिए इतने परिपक्व नहीं हैं। यही वजह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी कप्तान बने रह सकते हैं। उम्मीद थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद उनके कप्तानी जा सकती थी। लेकिन अभी ऐसा होता संभव नहीं नजर आ रहा है।

बुमराह और ईशान की वापसी संभव

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में ईशान किशन की भी लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) वापसी हो सकती है। हालांकि वो सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन, इस सीरीज के लिए उनके नाम पर सेलेक्टर विचार विमर्थ कर सकते हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह का चुना जाना तय है। संभावना है कि चोट के कारण बुमराह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ उनकी भी वापसी हो सकती है।

साई सुदर्शन के साथ 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू

साईं सुदर्शन के अलावा मयंक यादव भी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री कर सकते हैं। उन्हें हर्षित राणा की जगह सेलेक्टर्स तवज्जो दे सकते हैं। उनके अलावा तनुश कोटियन की फिर से इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है। मालूम हो कि आर अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियन, ईशान किशन, सरफराज खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मयंक यादव और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी में ऋषभ पंत का धमाल, 42 चौकों और 9 छक्कों से जड़ी 308 रनों की तूफानी पारी

Tagged:

team india Rohit Sharma jasprit bumrah Ind vs Eng Mayank Yadav
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर