हार्दिक पंड्या के टक्कर के ऑलराउंडर का करियर बर्बाद, कभी माना जाता था मैच विनर, अब गेंद-बल्ले में लग चुका है जंग
Published - 13 Jan 2025, 08:20 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के अभिन्न अंग हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से अलग ही पहचान बनाई है। हार्दिक ने भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन कर कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है।
लेकिन टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टक्कर का एक और ऑलराउंडर रहा है, लेकिन अब इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो चुका है। टीम इंडिया को मैच जिताने वाले इस धाकड़ ऑलराउंडर की गेंद और बल्ले पर अब जंग लग चुका है। ना ही यह गेंद से विकेट चटका पा रहे हैं और ना ही बल्ले से बड़ी पारियां खेलने में सफल हुए हैं।
इस ऑलराउंडर के गेंद-बल्ले में लग चुका है जंग
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 1 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद इन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। तब से वह टीम इंडिया में दोबारा वापसी नहीं कर सके हैं। नई गेंद से विकेट चटकाने वाले दीपक चाहर राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
वह इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन उन्होंने विजय हजारे में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 7 विकेट ही झटक सके हैं। जबकि बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है, जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। चाहर ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ 81 रन बनाए हैं। एक समय पर उनकी तुलना हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से होती थी।
कभी Hardik Pandya को देते थे टक्कर
32 वर्षीय दीपक चाहर आईपीएल में कभी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टक्कर दिया करते थे, लेकिन भारत के लिए दीपक का करियर उतना शानदार नहीं रहा है, जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। दीपक ने भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 33.83 की औसत के साथ 203 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। तो वहीं, गेंदबाजी में वह सिर्फ 16 विकेट ही झटक सके हैं।
टी20आई में दीपक ने भारत के लिए 25 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें वह 31 विकेट के साथ सिर्फ 53 रन ही बना सके हैं। दीपक से टीम इंडिया में जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी वह उस तरह का प्रदर्शन करने में फेल रहे थे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन वही दूसरी तरफ हार्दिक ने टीम इंडिया में अपनी जगह काफी मजबूत कर ली है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में वह टीम इंडिया के लिए लगभग हर मुकाबलों का हिस्सा होते हैं।
आईपीएल में एक साथ खेलेंगे हार्दिक-दीपक
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर इस बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, जहां चाहर बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम का हिस्सा होंगे तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई की कमान संभालते दिखाई देंगे। मुंबई प्रबंधन ने चाहर को खरीदने के बाद उनसे आगामी सीजन में काफी उम्मीद जताई है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई इंडियंस में गए चाहर क्या कमाल दिखा पाते हैं।
ये भी पढ़ें- करूण नायर की टीम में वापसी कराने को तैयार हुए अगरकर, इस सीरीज में देंगे एक और चांस, BCCI मीटिंग में हुआ फाइनल
ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी टीम इंडिया, केएल-जडेजा को किया बाहर, तो चहल को 15 में किया शामिल
Tagged:
team india deepak chahar bcci hardik pandya