3 आईपीएल टीम, जो 40 साल के हरभजन सिंह को नीलामी में खरीदने के लिए रहेगी तैयार

Published - 29 Jan 2021, 01:29 PM

खिलाड़ी

18 फरवरी को होने वाले आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के रिलीज व रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को इस बार रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है।

आईपीएल 2018 के ऑक्शन में चेन्नई ने भज्जी को 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था और इस बार फ्रेंचाइजी ने ऑफ स्पिनर को रिलीज कर दिया।

अब भज्जी का इस बार ऑक्शन में शामिल होना कुछ टीमों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो 40 वर्षीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर बोली लगाकर अपनी टीम में कर सकती हैं शामिल।

3 टीमें आईपीएल ऑक्शन में हरभजन सिंह को सकती हैं खरीद

1- राजस्थान रॉयल्स

हरभजन सिंह

आईपीएल 2021 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को कप्तानी सौंप दी है। अब आईपीएल 2021 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम 40 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह पर बोली लगा सकती है।

दरअसल, राजस्थान के मौजूदा स्क्वाड में भारतीय स्पिनर में कोई बड़ा नाम नहीं है। ऐसे में उनके लिए ऑक्शन में भज्जी से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है। महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया के रूप में तीन स्पिनर मौजूद हैं।

हरभजन सिंह के पास 160 मैच खेले हैं, जिसमें 26.4 के औसत से 150 विकेट हासिल किए। उनका ये अनुभव टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

2- किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की नजरें भी हरभजन सिंह पर होंगी। दरअसल, अनिल कुंबले की कोचिंग वाली इस टीम में कोई अनुभवी स्पिनर मौजूद नहीं है। गौरतलब है कि पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब ने अश्विन को दिल्ली को दे दिया था।

इसके बाद आईपीएल 2020 में टीम को एक अनुभवी स्पिनर की कमी काफी खली, जिसके बाद यकीनन वह इस बार इसकी भरपाई करना चाहेंगे। यदि किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिन डिपार्टमेंट पर गौर करें, तो रवि विश्नोई, मुरगन अश्विन का ही विकल्प मौजूद है।

हरभजन सिंह पंजाब के रहने वाले हैं और पंजाब पीसीए स्टेडियम से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जो पंजाब की टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बात में कोई दोराय नहीं है कि घरेलू विकेट पर हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।

3- मुंबई इंडियंस

हरभजन सिंह

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में नीता अंबानी की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की नजरें भी 40 वर्षीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर टिकी होगी। वैसे तो मुंबई इंडियंस की टीम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है, जो इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि ये टीम कितनी मजबूत है।

मगर यदि आप स्पिन डिपार्टमेंट पर गौर करें, तो इनके पास राहुल चाहर, जयंत यादव व क्रुणाल पांड्या के रूप में तीन विकल्प हैं, जिसमें से राहुल चाहर व क्रुणाल टीम के मुख्य स्पिनर हैं। अब ऐसे में मुंबई इंडियंस चाहेगी की भज्जी उनकी टीम के साथ जुड़कर ना केवल स्पिन डिपार्टमेंट को अनुभव प्रदान करें, बल्कि वह कप्तान रोहित शर्मा को ऑफ स्पिनर गेंदबाज के रूप में एक अच्छा विकल्प उपलब्ध कराएं।

साथ ही इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि 2008 से लेकर 2017 तक हरभजन सिंह, मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। ऐसे में फ्रेंचाइजी अपने इस पुराने स्पिनर को टीम में वापस लाना चाहेगी।

Tagged:

आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस किंग्स इलवेन पंजाब आईपीएल ऑक्शन