भारतीय टीम के लिए अब आई एक और बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दिग्गज खिलाड़ी हुआ फिट

Published - 19 Nov 2020, 11:21 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी श्रृंखलाओं के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जाने से पहले कई बड़े झटके लगे थे। जिसमें टीम के कुछ नियमित खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, लेकिन अब जैसे-जैसे सीरीज शुरू होने के दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे टीम के लिए अच्छी खबरें मिलने लगी है।

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम कि टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख हिस्सा स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए चोटिल हो गए थे। इशांत शर्मा को सीजन बीच में छोड़कर वापस स्वदेश लौटना पड़ा जिसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु जाकर अपने फिटनेस पर काम किया।

इशांत शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था लेकिन बाद में बीसीसीआई ने एक प्रेस नोट में यह साफ किया कि इशांत शर्मा जब फिट हो जाएंगे तो वह टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए शामिल कर लिए जाएंगे। वही अब खबरें आ रही हैं कि इशांत शर्मा फिट हो चुके हैं और वह एनसीए में गेंदबाजी कर रहे हैं।

इशांत शर्मा हो चुके हैं फिट

ताजा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इशांत शर्मा फिलहाल फिट हो चुके है और वह राहुल द्रविड़ के निर्देशन में प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके है। क्रिकइंफो ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें ईशांत अपने पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान उनके साथ अंडर-19 टीम के मुख्य कोच और पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाब्रे भी नजर आ रहे है। वहीं पिछले दिन भी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई थी जिसमें टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा के फिट होने की बात सामने आई। साहा भी नेट्स में अभ्यास कर रहे थे।

रोहित शर्मा का फिट होना बाकी

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल हुए, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा यह सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए चोटिल हुए थे। हालांकि इसमें ऋद्धिमान साहा चोटिल होने बावजूद आगामी दौरे पर गए। साहा और इशांत शर्मा के फिलहाल फिट होने की खबरे है वही रोहित के फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। उम्मीद है की वह जल्द फिट हो जाएंगे।

Tagged:

रोहित शर्मा ऋद्धिमान साहा ईशांत शर्मा