भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ जब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले तब तक टीम इंडिया के लिए वॉल ऑफ क्रिकेट के लिए जाने गए और अब वह भारत की युवा खिलाड़ियों के करियर को संवारने में लगे हुए हैं। द्रविड़ क्रिकेट के लिए अभी भी बहुत कुछ करना चाहते है। इसी क्रम में राहुल द्रविड़ ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की वकालत की।
राहुल द्रविड़ की टी-20 क्रिकेट पर राय
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक की किताब के लांच होने के मौके पर वर्चुअल सेमिनार का हिस्सा बने थे। इस दौरान राहुल द्रविड़ से कई तरह के सवाल पूछे गए जिसमें उनसे आगामी आईपीएल के बड़ा करने के प्रति उनकी राय भी पूछी गई।
राहुल द्रविड ने आगामी सीजन एक और टीम को आईपीएल में जोड़ने को लेकर सहमति जताए। वही राहुल द्रविड़ ने कहा कि T20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करना चाहिए। राहुल द्रविड़ यह भी कहा कि ओलंपिक खेल में शामिल होने के लिए क्रिकेट को काफी चुनौतियों का सामना करना होगा इस खेल को और ज्यादा सफल बनाने के लिए कई निश्चित तरह की सुविधाओं की जरूरत है।
द्रविड ने दिया आईपीएल का उदाहरण
राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट को और सफल बनाने के लिए आईपीएल का उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में यूएई में आईपीएल का आयोजन हुआ जो कि काफी सफल रहा आईपीएल की इतनी बड़ी सफलता के पीछे क्वालिटी आप विकेट की काफी भूमिका रही है।
इसी तरह की सुविधा अगर हर जगह मिल सके तो या काफी सफल हो सकता है और अगर इसकी सफलता बेहतरीन होती है तो संभव हो सकता है कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाए राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि T20 क्रिकेट की सफलता में मुझसे जितना हो सकेगा मैं मदद करूंगा।
आईपीएल 2021 के बारे में भी राहुल द्रविड़ ने रखी राय
आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद खबरें आ रही थी कि अगले सीजन 9 टीमें आईपीएल का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। मतलब की एक टीम और अगले सीजन आईपीएल में बढ़ जाएगी और टूर्नामेंट थोड़ा बड़ा हो जाएगा। जिस पर राहुल द्रविड़ ने बयान देते हुए कहा कि यह अच्छी बात है क्योंकि जितनी टीमें रहेंगे उतना ज्यादा युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।