RCB vs SRH, STAT REPORT: मैच में बने कुल 14 बड़े रिकार्ड्स, ग्लेन मैक्सवेल ने लगाई रिकार्ड्स की लाइन

author-image
Aditya Tiwari
New Update
SRH vs RCB, MATCH REPORT: रोमांचक मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 6 रनों से दी मात, अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंची

IPL 2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने थी. जहाँ डेविड वार्नर ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 149 रन बनाये. इस मैच को हैदराबाद 6 रनों से हार गयी. इस मैच में कुल 14 बड़े  रिकार्ड्स बनते हुए देखा गया.

यहाँ पर देखें मैच में बने कुल 14 रिकार्ड्स

Glenn-Maxwell

1. आरसीबी की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह 8वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले गए थे, जिसमे से 7 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हुए थे. वहीं 10 मैच सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने जीते हुए थे. वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था.

2. चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हुआ था.

3. ग्लेन मैक्सवेल ने आज 41 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक था.

4. ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2016 के बाद आज अपना पहला अर्धशतक बनाया है. यह वाकई में उनका बहुत अजीबोगरीब रिकॉर्ड सामने आया है.

David Warner

5. आईपीएल में राशिद खान के खिलाफ एबी डिविलियर्स:

बॉल्स - 37
रन -38
आउट - 3
स्ट्राइक रेट- 102.7
औसत- 12.66

6. आईपीएल 2021 में विराट कोहली:

पहला मैच - 33 (29)
4 चौके
13वें ओवर में आउट हुए

दूसरा मैच - 33 (29)
4 चौके
13वें ओवर में आउट हुए

7. एबीडी लास्ट 6 इनिंग्स बनाम एसआरएच

1, 1, 51, 24, 56, 1

publive-image

8. शाहबाज अहमद ने आज अपने 2 ओवर में 7 रन देकर कुल 3 विकेट हासिल किये. यह उनके आईपीएल करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.

9. भुवनेश्वर कुमार के अब आईपीएल मैचों के पहले छह ओवरों में 49 विकेट हो गए हैं. इस तेज गेंदबाज से आगे अब सिर्फ संदीप शर्मा 53 और जहीर खान ने 52 विकेट है.

10. कल: केकेआर को अंतिम 5 ओवर में 31 रनों की जरूरत थी और 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आज: SRH को अंतिम 5 ओवर में 42 रनों की जरूरत थी और 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

11. डेविड वॉर्नर ने आज 57 रन बनाकर एक और अर्धशतक बनाया. यह उनके आईपीएल करियर का 49वां अर्धशतक था.

publive-image

12. ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 50 से अधिक स्कोर:

2014: 4
2016: 2
2021: 1 *

13. डेविड वार्नर, एमएस धोनी के 834 रन को पीछे छोड़ आरसीबी के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

14. डेविड वार्नर ने आईपीएल में प्रत्येक 2.7 (~ 3) पारियों में पचास से अधिक रन बनाए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर