इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए गौतम गंभीर का 'KOHLI प्लान', 150KMPH वाले 7 गेंदबाज शामिल, मोहम्मद सिराज बाहर
Published - 17 Jan 2025, 09:05 AM

Table of Contents
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में टीम इंडिया का पिछली दो टेस्ट सीरीज में काफी शर्मनाक प्रदर्शन रहा। न्यूजीलैंड के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस शिकस्त के चलते टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 'कोहली' प्लान बना सकते हैं। इसके तहत टीम में सात तेज गेंदबाजों का चयन हो सकता है।
गौतम गंभीर करेंगे 'कोहली' प्लान तैयार!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/3mmGXxS0Dx808Ev7eZzl.png)
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे राउंड की पहली सीरीज खेलनी है। जून-जुलाई 2025 में इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर 'कोहली' प्लान के साथ सीरीज में उतर सकते हैं। दरअसल, जब विराट कोहली के हाथों में टेस्ट टीम इंडिया की कमान थी तो टीम में ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाता था। इसलिए कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए सात तेज गेंदबाजों का चयन कर सकते हैं।
इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका!
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले सात खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस सूची में सबसे पहला नाम धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। उनके अलावा युवा पेसर प्रसिद्ध कृष्णा का चयन हो सकता है। सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने फैंस समेत टीम इंडिया मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया था। मयंक यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी को भी IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
मोहम्मद सिराज का कटेगा पत्ता?
भारतीय तेज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। 30 वर्षीय तेज गेंदबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी जलवा बिखेरने में नाकाम रहे थे। भले ही उनके हाथ 20 विकेट लगे थे, लेकिन दबाव में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जगह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अपने खिलाफ फेक न्यूज पर भड़के जसप्रीत बुमराह, एक्स पर लगाई पत्रकारों को लताड़
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में की लड़ाई, पूरी टीम के सामने इस सीनियर की उड़ाई धज्जियां
Tagged:
Virat Kohli Gautam Gambhir jasprit bumrah Arshdeep Singh Mohammed Shami Prasidh Krishna harshit rana Aakash deep Mayank Yadavऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर