अफगानिस्तान से 3 वनडे खेलने को तैयार टीम इंडिया, रोहित-विराट बाहर, शुभमन गिल बने कप्तान तो संजू को बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम लगभग फाइनल कर ली है , इन खिलाड़ियों के नाम पर.....
अफगानिस्तान से 3 वनडे खेलने को तैयार Team India, रोहित-विराट बाहर, शुभमन गिल बने कप्तान तो संजू को बड़ी जिम्मेदारी Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 20025 के बाद कई खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके होंगे. इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी रेस में सबसे आगे चल रहा है. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद भारत को आने वाले दिनों में अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 हाथ करने हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं....
कब होगी Team India और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज ?
कब होगी Team India और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज ? Photograph: (Google Images)
साल 2027 मेंवनडे विश्व कप 2027 का आयोजन होना है. लेकिन, इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कई टीमों को भारत के के दौरे पर आना है. टीम इंडिया (Team India) भी अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत जून में हो सकती है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड शेड्यूल का ऐलान कर सकता है.
गिल और संजू को मिल सकती है कप्तानी- उपकप्तानी
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में नए कप्तान के रूप में 2 नए नाम देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा को आराम मिलने पर शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. उन्हें पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान चुना गया, वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू समैसन को कप्तान चुना जा सकता है.
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन अपनी गलती की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी मनमानी करते हुए घरेलू क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई ने पूरी तरह पत्ता साफ कर दिया. लेकिन, दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में ना कि हिस्सा ले रहे हैं बल्कि जमकर रन भी बना रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं ईशान और अय्यर की वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है.
अफगानिस्तान से 3 वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: