/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/OMxFnStGdPVc8JidkWl7.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की लगभग सभी तैयारियां हो चुकी है। 19 फरवरी से पाकिस्तान में टूर्नामेंट का आगाज होगा। इससे पहले गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर टीम के लिए काफी अहम है। बीते शनिवार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की घोषणा की थी, जिसमें गौतम गंभीर के लाडले को मौका दिया गया है, जिसे फैंस रणजी ट्रॉफी खेलने के लायक भी नहीं समझते।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिला गौतम गंभीर के लाडले को मौका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/3mmGXxS0Dx808Ev7eZzl.png)
18 जनवरी को बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में कई डेब्यूटेन्ट को भी जगह मिली है। हालांकि, गौतम गंभीर के चेले को टीम में देख भारतीय फैंस कुछ खास खुश नजर नहीं आए। इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से दर्शकों को काफी निराश किया है, जिसकी वजह से उनके चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं।
रणजी ट्रॉफी खेलने के लायक भी नहीं समझते
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी गेंदबाजी से बवाल मचाने के बाद हर्षित राणा की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पदार्पण किया था, जिसमें उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। दो मुकाबलों की तीन पारियों में वह चार विकेट ही झटक सके।
इस प्रदर्शन के बाद हर्षित राणा को तीन मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में शामिल कर भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा कदम उठाया। अगर हर्षित राणा के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो 14 मैच में उनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 5.54 का रहा।
इस खिलाड़ी से पहले मिली तरजीह
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए हर्षित राणा को भारतीय खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से पहले तरजीह दी गई है। वनडे क्रिकेट के दमदार प्रदर्शन के बावजूद वह मार्की टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके। उन्हें ड्रॉप करने की वजह बताते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टीम प्रबंधन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक ऐसे गेंदबाज की तलाश में था जो अंतिम और शुरुआती दोनों ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सके। और मोहम्मद सिराज इस मानदंड पर खरे नहीं उतर रहे थे, जिसके कारण उन्हें बाहर करना पड़ा।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।