/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/rdn46V0CUzOFrpH5Qpdr.png)
Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। लेकिन इस स्क्वाड में चुने गए 2 खिलाड़ियों का खेलना अभी भी मुश्किल लग रहा है। उनपर पूरे टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से पहले ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि भारत को 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ अपने टूर्नामेंट अभियान की शुरुआत करनी है।
बुमराह के खेलने पर लटकी तलवार/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/78MZTki3q7ohl3GPJ3yy.png)
टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान जो गदर मचाया था उसकी तारीफें चारों तरफ हो रही हैं। लेकिन सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ में खिंचाव होने के कारण वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे, जिसके बाद से उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं। बुमराह को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है ऐसे में उनके पूरे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बुमराह फिट हैं या नहीं इसपर बीसीसीआई ने किसी भी तरह की कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई है, जबकि वह टूर्नामेंट से पहले फिट होंगे या नहीं इसपर भी कोई बयान साझा नहीं किया है। अगर बुमराह टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें हर्षित राणा या फिर मोहम्मद सिराज रिप्लेस कर सकते हैं। इस दोनों ही खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के 15 सदस्यीय दल में शामिल नहीं किया गया है।
मोहम्मद शमी कितने फिट?
13 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी कितने फिट हैं इसपर भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। शमी को टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है, लेकिन इसके बावजूद उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं। बंगाल के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले मोहम्मद शमी ने चोट के बाद रणजी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया था और शानदार गेंदबाजी का परिचय भी दिया, लेकिन इसके बाद भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें अब तक फिट घोषित नहीं किया है।
अगर 12 फरवरी से पहले मेडिकल टीम उन्हें फिट घोषित नहीं करती है तो इस स्थिति में उन्हें स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है और उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने का सापना सिर्फ एक सपना बनकर रह सकता है। बता दें कि शमी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20आई सीरीज दोनों के लिए चुना गया है।
टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
अगर बीसीसीआई मेडिकल टीम समय सीमा पर दोनों ही मुख्य तेज गेंदबाजों को फिट घोषित नहीं करती है तो चयनकर्ताओं को कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ सकता है और दोनों को ना चाहते हुए भी बाहर करना पड़ सकता है। बता दें कि मोहम्मद शमी एंकल की इंजरी ओर घुटने की सूजन से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अंतिम मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था, जिसमें वह सबसे अधिक विकेट (7 मैच में 24 विकेट) हासिल करने वाले गेंदबाज बनकर निकले थे।
जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शमी की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अगर टूर्नामेंट से पहले यह दोनों ही मुख्य गेंदबाज फिट नहीं होते हैं या अपनी फिटनेस साबित करने में विफल रहते हैं तो इन्हें टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर होना पड़ सकता है, जिसके बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर यह दोनों गेंदबाज फिटनेस के चलते बाहर होते हैं तो स्क्वाड में हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज की एंट्री हो सकती है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से छीनकर चैंपियंस ट्रॉफी भारत लाएंगे रोहित शर्मा, खुद टूर्नामेंट से पहले दिया बड़ा बयान, VIDEO वायरल